नई दिल्लीPublished: Feb 28, 2023 03:23:15 pm
Tanay Mishra
Twitter Layoffs: एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर खरीदने के बाद से ही इसमें छंटनी का सिलसिला भी शुरू हो गया था। नवंबर से अब तक कई हज़ार ट्विटर वर्कर्स अपनी नौकरी खो चुके हैं। अब एक बार फिर ट्विटर में काम करने वाले लोगों की छंटनी की गई है।
आज के समय में सोशल मीडिया का असर काफी ज़्यादा है। दुनिया के मुख्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की बात करें, तो इनमें ट्विटर (Twitter) का नाम भी शामिल है। ट्विटर दुनिया में सबसे ज़्यादा इस्तेमाल होने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में से एक है। पिछले साल 27 अक्टूबर को इसे एलन मस्क (Elon Musk) ने खरीद लिया था। एलन ने ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर्स में खरीदा था। इसके बाद से ही एलन ने साफ कर दिया था कि उनकी लीडरशिप में ट्विटर में कई बदलाव किए जाएंगे। इनमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के साथ ही कंपनी में भी बदलाव होने की बात कही गई थी। नवंबर से ही ट्विटर में बदलाव शुरू हो गए, जब कंपनी ने कई हज़ार वर्कर्स को नौकरी से निकाल दिया। ट्विटर की तरफ से लेऑफ्स (छंटनी) के एक से ज़्यादा राउंड्स देखे गए। अब हाल ही में फिर से ट्विटर ने अपने वर्कर्स की छंटनी की है।