बाजार

साप्ताहिक समीक्षा: शेयर बाजार में लगातार दूसरे हफ्ते जारी रहा गिरावट का दौर

शुक्रवार को 37000 के नीचे बंद हुआ था सेंसेक्स
निफ्टी में भी देखने को मिली थी गिरावट

Aug 24, 2019 / 02:41 pm

Saurabh Sharma

Share market may fall again due to coronavirus in next week

नई दिल्ली। बीते सप्ताह सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लगातार दूसरे हफ्ते गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी जहां 11,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे बंद हुआ। वहीं, सेंसेक्स 37,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे बंद हुआ। साप्ताहिक आधार पर, सेंसेक्स 649.17 अंकों या 1.74 फीसदी की गिरावट के साथ 36,701.16 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 218.45 अंकों या 1.98 फीसदी की गिरावट के साथ 10,829.35 पर बंद हुआ। बीएसई के मिडकैप सूचकांक में 288.82 अंकों या 2.14 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 13,202.08 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 398.48 अंकों या 3.17 फीसदी की गिरावट के साथ 12,186.11 पर बंद हुआ।

यह भी पढ़ेंः- जन्माष्टमी विशेषः मंदी की चपेट में आया श्रीकृष्ण का जन्मदिन, 90 फीसदी कारोबार ठप

कुछ इस तरह का रहा बाजार
सोमवार को सेंसेक्स 52.16 अंकों या 0.14 फीसदी तेजी के साथ 37,402.49 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 6.10 अंकों या 0.06 फीसदी की तेजी के साथ 11,053.90 पर बंद हुआ।

मंगलवार को शेयर बाजारों में गिरावट रही और सेंसेक्स 74.48 अंकों या 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 37,328.01 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 36.90 अंकों या 0.33 फीसदी की गिरावट के साथ 11,017 पर बंद हुआ।

बुधवार को वैश्विक बाजारों में बिकवाली के दवाब में सेंसेक्स 267.64 अंकों या 0.72 फीसदी की गिरावट के साथ 37,060.37 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 98.30 अंकों या 0.89 फीसदी की गिरावट के साथ 10,918.70 पर बंद हुआ।

गुरुवार को लगातार तीसरे दिन शेयर बाजारों में गिरावट रही। सेंसेक्स 587.44 अंकों या 1.59 फीसदी की गिरावट के साथ 36,472.93 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 180.95 अंकों या 1.67 फीसदी की गिरावट के साथ 10,737.75 पर बंद हुआ।

शुक्रवार को सेंसेक्स 228.23 अंकों या 0.63 फीसदी की तेजी के साथ 37,701.48 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 88 अंकों या 0.82 फीसदी की तेजी के साथ 10,829 पर बंद हुआ।

यह भी पढ़ेंः- GST, नोटबंदी ही नही इन अहम फैसलों के लिए भी अरुण जेटली को देश रखेगा याद, निभाई थी महत्वपूर्ण भूमिका

तेजी और गिरावट वाले शेयर
बीते सप्ताह सेंसेक्स के तेजी वाले शेयरों में टीसीएस (3.88 फीसदी), टेक महिंद्रा (3.65 फीसदी), इंफोसिस (3.53 फीसदी), सन फार्मा (3.12 फीसदी) और एचसीएल टेक (2.35 फीसदी) प्रमुख रहे। वहीं सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में यस बैंक (25.42 फीसदी), इंडसइंड बैंक (8.89 फीसदी), टाटा मोटर्स (8.29 फीसदी), टाटा मोटर्स डीवीआर (7.43 फीसदी) और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (6.42 फीसदी) प्रमुख रहे।

यह भी पढ़ेंः- आर्थिक मंदी को देखते हुए सीतारमण ने दी राहत, कहा – CSR अब आपराधिक मामला नहीं

40 बेसिस अंकों की कटौती कर सकता है आरबीआई
आर्थिक मोर्चे पर, फिच सोल्यूशंस ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा चालू वित्त वर्ष के अंत तक ब्याज दरों में 40 आधार अंकों की कटौती की उम्मीद है, क्योंकि मौद्रिक नीति में अब तक जो राहत दी गई है, उससे आर्थिक विकास को अधिक बढ़ावा नहीं मिला है।

यह भी पढ़ेंः- बढ़ सकता है अमरीका-चीन का ट्रेड वॉर, 75 अरब डॉलर के अमरीकी प्रोडक्ट्स पर लगेगा 10 फीसदी टैरिफ

निर्मला सीतारमण का ब्यान
केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कहा कि भारत अभी भी दुनिया में सबसे तेजी से वृद्धि करने वाली अर्थव्यवस्था बनी हुई है। उन्होंने यह बात अर्थव्यवस्था की बिगड़ी हालत पर आयोजित एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि वैश्विक विकास दर भी नीचे जा रही है और अब दुनिया की संशोधित विकास दर 3.2 फीसदी है। भारत की जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) की विकास दर अभी भी दूसरों से ज्यादा है। सीतारमण ने कहा कि वैश्विक व्यापार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है, जिसका असर देश की अर्थव्यवस्था पर पड़ रहा है।

यह भी पढ़ेंः- देश की अर्थव्यवस्था को कैसे आगे बढ़ाएंगी सीतारमण, पढ़िए बड़े एलान

विदेशी मोर्चे पर बाजार
विदेशी मोर्चे पर, लगातार चौथे महीने जापान के विनिर्माण क्षेत्र में अगस्त में गिरावट दर्ज की गई। जिबुन बैंक फ्लैश जापान मैनुफैक्चरिंग पर्चेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) अगस्त में 49.4 रही, जो कि 50 के लक्ष्य पीछे रही। इस सूचकांक में 50 से कम का अंक मंदी और 50 से ऊपर का अंक तेजी का संकेत है।

Home / Business / Market News / साप्ताहिक समीक्षा: शेयर बाजार में लगातार दूसरे हफ्ते जारी रहा गिरावट का दौर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.