scriptभारत से पहले पाकिस्तान में लॉन्च हुई Alto 660cc, कीमत 9.99 लाख रुपए | Alto 660cc launched in pakistan | Patrika News
ऑटोमोबाइल

भारत से पहले पाकिस्तान में लॉन्च हुई Alto 660cc, कीमत 9.99 लाख रुपए

भारत से पहले पाकिस्तान में लांच की गयी आल्टो 600cc ( Alto 600cc )
लोकल लेवल पर की जाएगी तैयार
जापानी तकनीक का किया गया है इस्तेमाल

नई दिल्लीJun 19, 2019 / 02:54 pm

Vineet Singh

alto 660

भारत से पहले पाकिस्तान में लॉन्च हुई Alto 660cc, कीमत 9.99 लाख रुपए

नई दिल्ली: पाकिस्तान की पाक सुजुकी मोटर्स ( Suzuki Motors ) कंपनी ने अपनी नई आल्टो 660 सीसी ( Alto 660cc ) कार को लॉन्‍च कर किया है। आपको बता दें कि ये नई Alto 30 साल पुरानी मेहरान को रिप्लेस करेगी। दरअसल नई आल्टो के लॉन्च होने से पहले मेहरान ही पाकिस्तान की सबसे सस्ती सस्ती कार के तौर पर जानी जाती थी। लेकिन अब मारुती की आल्टो मेहरान को पूरी तरह से रिप्लेस करके उसकी जगह लेगी।
5 लाख से भी कम कीमत में Maruti लॉन्च करेगी नई कार, हाईटेक फीचर्स से होगी लैस

पाकिस्तान में मेहरान का पहला मॉडल 1989 में लॉन्‍च किया गया था और तब से लगातार 30 साल तक इस कार ने पाकिस्तान में राज किया और लोग इस कार को खरीदना काफी पसंद करते हैं। ये पाकिस्तान की सबसे सस्ती कार रह चुकी है।
Hyundai Venue को घर ले जाने के लिए 6.5 लाख नहीं देनी होगी ये कीमत, पढ़ें सभी वेरिएंट्स की कीमत

Alto 660cc
नई अल्‍टो को लोकल लेवल पर तैयार किया है और इस तरह से तैयार होने वाली 660 cc कार है। यह तीन वेरिएंट्स दो मैनुअल और एक फुली लोडेड ऑटोमैटिक वैरिएंट में आएगी। इसकी कीमत 10 लाख रुपए से लेकर 13 लाख रुपए के बीच है।
नए पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च हुई Range Rover Sport, 7.1 सेकंड में पकड़ लेगी 100 किमी की स्पीड

इंजन

नई अल्‍टो में 660सीसी आर-सीरीज इंजन लगा हुआ है। इसे काफी स्टाइलिश बनाया गया है और इस कार में जापानी तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। Alto 660 के VX वर्जन की कीमत 999,000 पाकिस्तानी रुपए (4.5 लाख रुपए), VXR वर्जन की कीमत 1,101,000 पाकिस्तानी रुपए (4.90 लाख रुपए) और VXL वर्जन की कीमत 12,95,000 पाकिस्तानी रुपए (5.77 लाख रुपए) है।

Home / Automobile / भारत से पहले पाकिस्तान में लॉन्च हुई Alto 660cc, कीमत 9.99 लाख रुपए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो