10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Old Is Gold : 23 करोड़ में बिकी 54 साल पुरानी Ferrari,  बनाया रिकॉर्ड

vintage ferrari: 1966 फरारी 275 जीटीबी लॉन्ग नोज ( 1966 Ferrari 275 GTB Long Nose ) को हाल ही में 3.08 मिलियन डॉलर (करीब 23.04 करोड़ रुपये) में नीलाम किया गया है।

2 min read
Google source verification

image

Pragati Vajpai

Aug 14, 2020

vintage ferrari

vintage ferrari

नई दिल्ली : शौक बड़ी चीज है ये कहावत इस खबर के परिप्रेक्ष्य में पूरी तरह से फिट बैठती है। दरअसल कोरोना महामारी ( Corona Pandemic ) के इस दौर में जबकि लोगों के लिए अपनी जरूरतें पूरी करना मुश्किल हो रहा है ऐसे में 1966 फरारी 275 जीटीबी लॉन्ग नोज ( 1966 Ferrari 275 GTB Long Nose ) को हाल ही में 3.08 मिलियन डॉलर (करीब 23.04 करोड़ रुपये) में नीलाम किया गया है। इस कार ने नीलामी में 2003 फरारी एंजो को पीछे छोड़ दिया है, इस कार को 2.64 मिलियन डॉलर (करीब 19.75 करोड़ रुपये) में नीलाम किया गया था।

15 अगस्त के मौके पर पेश होगी Mahindra Thar, लॉन्चिंग से पहले जानें इसके फीचर्स

दरअसल कोरोना के चलते क्लासिक कार मार्केट को भी ऑनलाइन कर दिया गया है ताकि क्लासिक कारों के दीवैने अपने शौक को घर बैठे पूरा कर सकें । ये कार भी ऑनलालिन बिडिंग के जरिए बेची गई हैं।

अब आप सोच रहें होंगे की खिर इस कार की कीमत इतनी ज्यादा क्यों है तो आपको बता दें कि उसका कारण यह है कि इस फरारी कार को पिछले पांच दशक से बेदाग रखा गया है, इसके लेदर इंटीरियर को भी वैसा ही रखा गया है तथा यह फाइनल टू कैम 275 जीटीबी में से एक है। इसके अलावा इस कार की सबसे खास बात ये है कि ये उन 40 कारों में से हैं जिनमें फैक्ट्री में लगाया हुआ बेहतर टार्क ट्यूब डाउनशिफ्ट तथा वैकल्पिक छह-कार्बोरेटर इनटेक दिया गया है। अपनी इन्ही खूबियों की वजह से यह कार दुनिया की सबसे बेहतरीन कार में से एक बन जाती है।

आपको बता दें कि कार शौकीनों के लिए फरारी चलाना सपने की तरह होता है ऐसे में विंटेज फरारी की कीमत तो कार के दीवाने ही लगा सकता है । रफ्तार वाली शानदार कार बनाने के लिए मशहूर फरारी की कारें सालों साल चलती है। जिस वजह से यह पांच दशक कार भी शानदार लगती है तथा एक क्लासिक कार को नए तरीके से परिभाषित करती है।