
नई दिल्ली: लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी ( Audi ) ने अपनी दो धाकड़ SUV Q5 और Q7 के दाम में 6.02 लाख रुपये की कटौती कर दी है जिससे आप इस कार को खरीदने का मन बना रहे ग्राहकों को थोड़ी राहत मिलेगी। कंपनी की तरफ से कार के दाम में की गई ये कटौती एक लिमिटेड समय तक के ही लिए है ऐसे में अगर आप इनमें से कोई कार खरीदना चाहते हैं तो अभी कार खरीदना आपके लिए फायदा का सौदा साबित होगा।
दरअसल कंपनी की तरफ से दिया जा रहा ये भारी-भरकम डिस्काउंट इन मॉडल्स की सेल्स के 10 साल पूरे होने होने के मौके पर दिया जा रहा है। यही वजह है कि इस ऑफर को लिमिटेड पीरियड के लिए शुरू किया गया है। बता दें कि ऑडी Q5 और Q7 SUV को 2009 में भारत में पेश किया गया था। ऑडी की Q5 और Q7 देश में बेस्ट सेलिंग लग्जरी SUV में हैं।
कारों में इतनी हुई कटौती
इन कारों की लॉन्चिंग के 10 साल पूरे होने के मौके पर Audi Q5 पर 5.81 लाख रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके बाद Audi Q5 के पेट्रोल और डीजल ऑप्शंस की कीमत 49.99 लाख रुपये होगी। इस एसयूवी की मौजूदा कीमत 55.8 लाख रुपये है। इसके साथ ही ऑडी के Q7 पेट्रोल वेरियंट की कीमत 68.99 लाख रुपये होगी। यह SUV ऑफर के तहत 4.83 लाख रुपये सस्ती मिलेगी। इस SUV की मौजूदा कीमत 73.82 लाख रुपये है।
इसके साथ ही ऑडी Q7 का डीजल वेरियंट 6.02 लाख रुपये सस्ता हो गया है जिसके बाद आप इसे 71.99 लाख रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं असल में इस कार की कीमत 78.01 लाख रुपये है। इस ऑफर की शुरुआत 1 नवंबर ( शुक्रवार ) से हो चुकी है और जब तक गाड़ियों का स्टॉक मौजूद रहता है तब तक आप इस कार को खरीद सकते हैं।
Published on:
02 Nov 2019 04:13 pm
बड़ी खबरें
View Allकार रिव्यूज
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
