
इन खूबियों की वजह से Baleno को पसंद करते हैं लोग, जानेंगे तो आप भी खरीदेंगे
नई दिल्ली: अपने सेगमेंट में Baleno लॉन्चिंग के टाइम से ही सुपरहिट रही है। फेसलिफ्ट अवतार में आने के बाद मारूति की ये कार और भी ज्यादा स्टाइलिश हो गई है साथ ही अपनी कंप्टीशन वाली कारों के लिए खतरा हो गई है। Elite20 और Honda Jazz जैसी कारें इस कार के सामने फेल हो रही हैं। बलेनो की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी लगाया जा सकता है कि अकेले जनवरी में इसकी 16,717 यूनिट बिकीं, वहीं इसकी प्रतिद्वंदी एलीट आई20 की 13,290 यूनिट की बिक पाईं। टॉप-10 सेलिंग कारों में बलेनो ऑल्टो और स्विफ्ट के बाद तीसरे स्थान पर रही है। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर क्यों बलेनो लोगों को इतना पसंद आ रही है।
हर वर्ग का रखा है ध्यान-
Published on:
13 Mar 2019 03:58 pm
बड़ी खबरें
View Allकार रिव्यूज
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
