
Batman Car
नई दिल्ली: जब भी बैटमैन ( Batman ) सीरीज की कोई भी फिल्म ( Batman Film ) रिलीज़ होती है तो लोगों में इस फिल्म को देखने के लिए जबरदस्त क्रेज होता है। लोगों में जितना क्रेज बैटमैन और उसके सूट को देखने को लेकर होता है उससे कहीं ज्यादा क्रेज बैटमैन की कार ( Batmobile ) देखने को लेकर होता है।
आपको बता दें कि जल्द ही बैटमैन सीरीज की अगली फिल्म आ रही है जिसे मैट रीव्स डायरेक्ट कर रहे हैं, वहीं इस फिल्म में रॉबर्ट पैटिंसन बैटमैन की भूमिका में नजर आने वाले हैं।
हाल ही में इस फिल्म के सेट से कई तस्वीरें लीक हुईं थी जिनमें जिनमें बैटमैन बाइक चलाते हुए दिखाई दे रहा था। अब एक बार फिर से इस फिल्म की कुछ तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।
दरअसल इन तस्वीरों में बैटमैन की धमाकेदार कार, यानी बैट मोबाइल दिखाई दे रही है। यह कार इतनी शानदार है जिससे नजर हटा पाना बेहद ही मुश्किल है।
हर बैटमैन फिल्म की तरह इस फिल्म में भी बैट मोबाइल पर खूब काम किया गया है और देखने में ये बेहद स्पोर्टी लुक दे रही है। हालांकि देखने में ये कार 80 के दशक की किसी कार जैसी लगती है लेकिन इसको मोडिफाई करके इसे बेहतरीन लुक दिया गया है।
अगर इंजन की बात करें तो कार में इसे पीछे की तरफ लगाया गया है जाया कि बैटमैन सीरीज की हर फिल्म में होता है। अब लोगों को हॉलीवुड की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार रहेगा जिससे वो बैटमैन और उसकी हाईटेक कार को देख पाएं।
जब भी बैटमैन सीरीज की कोई फिल्म रिलीज़ होती है तो लोगों में जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिलती है। लोग इस फिल्म में बैटमैन और उसके सूट को देखने के लिए इस फिल्म का इंतज़ार करते हैं, इतना ही नहीं बल्कि लोगों में जितना क्रेज बैटमैन और उसके सूट को लेकर है उससे कहीं ज्यादा क्रेज बैटमैन की कार देखने के लिए होता है।
Published on:
09 Mar 2020 11:05 am
बड़ी खबरें
View Allकार रिव्यूज
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
