15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये हैं भारत की 4 सबसे सस्ती BS6 कारें, माइलेज भी है सबसे ज्यादा

भारत में अब bs6 नॉर्म्स लागू हो चुके हैं। ऐसे में आज हम आपको भारत में मिलने वाली सबसे सस्ती बी एस सिक्स कारों के बारे में बताने जा रहे हैं।        

2 min read
Google source verification

image

Vineet Singh

Apr 14, 2020

Cheap And Best BS6 Cars

Cheap And Best BS6 Cars

नई दिल्ली: अभी हाल ही में भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर को लेकर एक रिपोर्ट आई थी जिसमें यह दावा किया गया था कि अब ज्यादातर भारतीय बजट कार खरीदना पसंद कर रहे हैं जो कम कीमत ( Cheap BS6 Cars ) में खरीदी जा सकती है साथ ही यह बेहतरीन माइलेज भी देती है। भारत में अब bs6 नॉर्म्स ( new BS6 Norms in india ) लागू हो चुके हैं। ऐसे में आज हम आपको भारत में मिलने वाली सबसे सस्ती बी एस सिक्स कारों के बारे में बताने जा रहे हैं।

Renault kwid : डिजाइन और कीमत की बात करें तो रेनो क्विड को भारत में काफी पसंद किया जाता है अगर इसे भारत की सबसे सस्ती हैचबैक कार कहे तो यह गलत नहीं होगा। इस कार की कीमत 2.92 लाख से शुरू होती है। रेनो क्विड bs6 21 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

Hyundai Santro : हुंडई सैंटरो भारत की एक नामी किफायती कार है जिसे हाल ही में दोबारा से लांच किया गया है। अगर आप हुंडई सैंटरो bs6 खरीदना चाहते हैं तो मार्केट में इसकी कीमत 4.57 लाख से शुरू होती है और यह कार 20.3 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

Maruti Alto : मारुति सुज़ुकी ऑल्टो भारत में एक बेहद ही पॉपुलर कार है और इस साल 2019 में ही bs6 नॉर्म्स के हिसाब से अपडेट किया जा चुका है ऐसे में अब आप इसे खरीद सकते हैं। एक हैचबैक कार है जो 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। स्कॉर्पियो आप महज 2.94 लाख रुपए की कीमत में खरीद सकते हैं।

Maruti s-presso : मारुति सुज़ुकी एस्प्रेसो को हाल ही में लांच किया गया था और यह एक माइक्रो एसयूवी है। भारत में मारुति एस-प्रेसो की शुरुआती कीमत 3.7 लाख रुपए है। यह एक बेहद हल्की कार है और यह 21.7 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।