
Sinot Aqua
नई दिल्ली: अभी कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स ने Aqua नाम की हाइड्रोजन पॉवर से चलने वाली सुपर पॉवर यॉट खरीदी है। लेकिन अब इस यॉट का निर्माण करने वाली कंपनी सिनॉट ने इस बात से इंकार किया है। कंपनी का कहना है कि बिल गेट्स और उनकी कंपनी के बीच इस तरह की कोई बात नहीं हुई है।
भले ही बिल गेट्स ने ये यॉट नहीं खरीदी लेकिन ये यॉट बेहद खास है तो चलिए हम आपको बताते हैं इस यॉट की कुछ खास बातें जिसके चलते ये यॉट सुर्खियां बटोर रही है।
4600 करोड़ रुपए है कीमत-
एक्वा नाम की इस यॉट की कीमत 644 लाख डॉलर यानि करीब 4,600 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इस यॉट को सिनॉट ने बनाया है और ये यॉट सुपर लग्जरी फीचर्स से लैस हैं।
लुक्स और डिजाइन- सिनॉट ने इस यॉट को सबसे पहले 2019 में मोनैको यॉट शो में शोकेस किया था। इस यॉट की लंबाई 112 मीटर यानी लगभग 370 फीट लंबी है। इस सुपरयॉट में 14 मेहमानों समेत 31 क्रू मेंबर रह सकते हैं। सबसे बड़ी बात ये है कि ये यॉट पूरी तरह से इको फ्रेंडली है।
इसमें जेल ईंधन वाले फायर बाउल्स बनाए गए हैं, जिनमें बिना कोयला या लकड़ी जलाए अंदरूनी हिस्से को गर्म रखा जा सकता है। इस सुपरयॉट की सबसे खास बात डेक के नीचे बने 28 टन के दो वैक्यूम सील टैंक हैं। इन दोनों टैंक में लिक्विड हाइड्रोजन भरी गई है। जिसे -423 फारेनहाइट तक ठंडा किया गया है। यह हाईड्रोजन ईंधन 1 मेगावॉट की दो मोटरों और प्रॉपेलर के लिए ऑन-बोर्ड फ्यूल सेल्स की मदद से बिजली पैदा करता है। बिजली बनाने के लिए हाइड्रोजन और ऑक्सीजन को मिलाया जाता है। शिप को साल 2024 तक समुद्र में उतारा जा सकता है।
2024 में शुरू होगा ऑपरेशन- एक्वा शिप की मैक्सिमम स्पीड 20 मील प्रति घंटे की है, और इस शिप को 2024 तक समुद्र में उतारा जा सकता है।
Updated on:
13 Feb 2020 12:05 pm
Published on:
13 Feb 2020 12:04 pm
बड़ी खबरें
View Allकार रिव्यूज
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
