26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानिए किस शख्स के लिए उर्वशी रौतेला ने खरीदी इतनी महंगी बाइक

Harley-Davidson Fat Bob एक क्रूजर बाइक है इस बाइक को बॉलीवुड सितारे खूब पसंद करते हैं हाल ही में राजकुमार राव ने भी खरीदी थी ये बाइक

2 min read
Google source verification

image

Vineet Singh

Nov 02, 2019

Harley-Davidson Fat Bob

नई दिल्ली: त्योहारों के सीजन में आम आदमी ही नहीं बल्कि बॉलीवुड सितारे भी अपने लिए बाइक वगैरह खरीदते हैं, आपको बता दें कि बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने भी इस मौके पर एक हार्ले डेविडसन फैटबॉब ( Harley-Davidson Fat Bob ) बाइक खरीदी है, लेकिन ज़रा ठहरिए क्योंकि उर्वशी ने ये बाइक अपने लिए नहीं बल्कि अपने भाई यशराज रौतेला के लिए खरीदी है जो कि पेशे से एक पायलेट हैं।

भारत में जल्द कॉम्पैक्ट SUV Raize को लॉन्च करेगी Toyota, लीक हुई तस्वीरें

दरअसल अभी-फेस्टिव सीजन खत्म हुआ है और हाल ही में भाई-दूज के मौके पर उर्वशी ने अपने भाई को ये धाकड़ बाइक गिफ्ट की है। सिर्फ उर्वशी ही नहीं बल्कि हाल ही में बॉलीवुड के असरदार एक्टर राजकुमार राव ने भी यही बाइक खरीदी है। तो चलिए जानते हैं कि इस बाइक की खासियत क्या है जिसकी वजह से बॉलीवुड सितारों को ये बाइक खूब रास आ रही है।

आपको बता दें कि हार्ले डेविडसन की फैट बॉब की एक्स शोरूम कीमत 14.69 लाख रुपये वहीं इस बाइक की ऑनरोड कीमत 15.46 लाख रुपये है। आपको बता दें कि हार्ले डेविडसन फैट बॉब को भारत में 2017 में पेश किया गया था और राजकुमार राव ने जो बाइक खरीदी है वो 2019 की हार्ले डेविडसन फैटबॉब है।

अपने पुराने एडिशन के मुकाबले नई हार्ले-डेविडसन फैट बॉब में एक नया इंजन और अंडरपिनिंग के साथ अधिक ज्यादा एग्रेसिव और मस्क्युलर लुक दिया गया है। इस पावर क्रूजर में 34 स्टिफ़्फ़र और 15 किलोग्राम लाइटर फ्रेम मिलता है, जो मिल्वौकी-एइट 107 वी-ट्विन इंजन है जो ऑइल-कूल्ड एग्जॉस्ट वाल्व के साथ आता है और 145 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

Mercedes-Benz V-Class को टक्कर देगी Toyota Vellfire, नवंबर में हो सकती है लॉन्चिंग

आपको बता दें कि हार्ले डेविडसन फैटबॉब में नये हेडलैम्प दिए गए हैं जो बेहद ही आकर्षक लगते हैं। इस बाइक में टियरड्रॉप फ्यूल टैंक दिया गया है इसके साथ ही बाइक में चौड़े हैंडलबार दिए गए हैं। इस बाइक के रियर में सीट के नीचे सिंगल शॉप सस्पेंशन दिया गया है। बाइक में डुअल चैनल ABS दिया गया है। इस बाइक में 150 mm फ्रंट और 180 mm रियर सेक्शन टायर दिया गया है।