19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Hyundai Santro BS6 देती है जबरदस्त माइलेज, आपके बजट में आसनी से हो जाएगी फिट

Hyundai Santro bs6 में 1.1 लीटर की क्षमता का 4 सिलेंडर इंजन लगाया गया है जो 68 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 99 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Vineet Singh

Apr 21, 2020

Hyundai Santro bs6 Mileage Reveal

Hyundai Santro bs6 Mileage Reveal

नई दिल्ली: दशकों से भारतीयों की पहली पसंद रही हुंडई सेंट्रो अब bs6 इंजन से लैस हो चुकी है ( Hyundai Santro bs6 ) । Bs6 Santro 2020 को 457490 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। आपको बता दें कि अब इस कार का माइलेज ( Hyundai Santro bs6 mileage ) भी सबके सामने आ चुका है। कंपनी का दावा है की नई हुंडई सेंट्रो bs6 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी जो पिछले वाले मॉडल से थोड़ा सा कम हुआ है। bs4 हुंडई सैंटरो 20.3 का माइलेज देती थी।

इंजन और पावर

इंजन और पावर की बात करें तो नई सेंट्रो bs6 में 1.1 लीटर की क्षमता का 4 सिलेंडर इंजन लगाया गया है जो 68 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 99 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन फाइव स्पीड मैनुअल और 5-speed ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस है।

फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो नई हुंडई सेंट्रो बी एस सिक्स ( Hyundai Santro bs6 2020 ) में dual-tone केबिन, रियर एसी वेंट्स के साथ 7 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया जाता है। वहीं अगर बात करें सेफ्टी फीचर्स की तो नई हुंडई सेंट्रो बीएस6 में एबीएस, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं।