16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BS6 Mahindra XUV 500 की बुकिंग शुरू, 5000 रुपये में घर ले जाएं

BS6 Mahindra XUV 500 में 2.2 लीटर का एम हॉक डीजल इंजन ( bs6 Mahindra XUV 500 engine ) दिया गया है जो पहले की ही तरह 153 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 360 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करेगा।

2 min read
Google source verification

image

Vineet Singh

Apr 26, 2020

BS6 Mahindra XUV Booking Starts Before Launching

BS6 Mahindra XUV Booking Starts Before Launching

नई दिल्ली: देश की दिग्गज कार निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा जल्दी भारत में अपनी पॉपुलर एसयूवी महिंद्रा एक्सयूवी 500 का bs6 अवतार ( bs6 Mahindra XUV 500 ) लांच ( bs6 Mahindra XUV 500 launch ) करने वाली है। लॉक डाउन की वजह से अभी इस एसयूवी की लॉन्चिंग में समय लग रहा है लेकिन कंपनी में लॉन्चिंग से पहले इस एसयूवी की बुकिंग ( bs6 Mahindra XUV 500 booking starts ) शुरू कर दी।

ऐसे में आप घर बैठे इस एसयूवी को बुक कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और यहां पर आपको महिंद्रा एक्सयूवी के चार वेरिएंट्स में से अपना पसंदीदा वेरिएंट चुनना होगा।

कार बुक करने के लिए आपको ₹5000 का टोकन अमाउंट भी देना पड़ेगा जिसके बाद कार लांच होने के बाद आपको बचे हुए अमाउंट की पेमेंट करनी पड़ेगी।

इंजन और पावर

जानकारी के मुताबिक बी एस सिक्स महिंद्रा एक्सयूवी में 2.2 लीटर का एम हॉक डीजल इंजन ( bs6 Mahindra XUV 500 engine ) दिया गया है जो पहले की ही तरह 153 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 360 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करेगा।

फीचर्स

फीचर्स ( bs6 Mahindra XUV 500 features ) की बात करें तो इस एसयूवी में प्रोजेक्टर हेडलैंप, रूफ रेल्स, ब्लैक फोग लैंप बेजल, एंड्राइड ऑटो, सिक्स इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, महिंद्रा ब्लूसेंस ऐप, वॉइस कमांड के साथ स्मार्ट वॉच कनेक्टिविटी जैसे बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं।

अगर सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो कार में इलेक्ट्रॉनिक स्टीयरिंग लॉक, क्रूज कंट्रोल, हिल होल्ड एंड डीसेंट कंट्रोल, इकोसेंस और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम के साथ साइड और कर्टन एयर बैग्स भी दिए गए हैं।

अभी इस कार की कीमत ( bs6 Mahindra XUV 500 price ) का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन जानकारी के मुताबिक यह कार पिछली कार से तकरीबन ₹100000 महंगी रहेगी।