
car parts
नई दिल्ली: अगर आपके पास कोई कार है तो आपको भी पता होगा कि अगर इसका कोई पार्ट खराब हो जाए तो उसे बदलवा ना कितना महंगा हो सकता है। कार के टायर हूं या फिर विंडशील्ड, या फिर रियल व्यू मिरर, इन सब की कीमत इतनी ज्यादा होती है कि आपकी जेब पर अच्छा खासा बोझ पड़ जाता है। अब आपको हम दिल्ली की ऐसी मार्केट के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर आपको कार के पार्ट्स थोक के भाव में मिलते हैं वह भी बेहतरीन कंडीशन में।
भारत की राजधानी दिल्ली में एक ऐसा बाजार मौजूद है, जहां पर कार और दुपहिया वाहन से संबंधित सभी सामान आधी से भी बहुत कम कीमत में मिल जाता है। इस मार्केट से आप कार या बाइक की एसेसरीज बेहद ही कम कीमत में खरीद सकते हैं, जहां शोरूम पर ये पार्ट महंगे मिलते हैं वहीं ये बाजार इन्हीं पार्ट्स को बजट से भी कम कीमत में उपलब्ध करवाता है।
दिल्ली के गोकलपुरी शाहदरा में ये मार्केट मौजूद है, अगर आप मेट्रो से जाना चाहते हैं तो शाहदरा मेट्रो स्टेशन उतर कर ऑटो ले सकते हैं और आसानी से इस मार्केट में पहुंच जाएंगे। यहां पर आपको पार्ट्स की कीमत अधिक बोली जाएगी, लेकिन बार्गेनिंग करने के बाद कीमत बेहद कम हो जाती है।
इस बाजार में ज्यादातर प्रोडक्ट्स सेकंड हैंड मिलते हैं और इसी कारण ये पार्ट्स बेहद कम कीमत में उपलब्ध होते हैं। आप चाहें तो नया भी ले सकते हैं और नए की भी कीमत अन्य बाजारों से काफी कम होती है। अगर आपको बाइक में टायर लगवाना है इस बाजार में अच्छी कंडीशन का टायर 200 रुपये की शुरुआती कीमत में मिल जाएगा। अगर कार में टायर लगवाना है तो कार का टायर 500 रुपये की शुरुआती कीमत में मिल जाएगा। जितने रुपये में टायर की ट्यूब भी नहीं आती है उतने रुपये में यहां टायर मिल जाते हैं। बाइक के अन्य पार्ट्स जैसे गार्ड, कवर, स्पेयर पार्ट्स, लाइट्स जैसी चीजें बहुत ही कम कीमत में मिल जाती हैं।
Published on:
16 Apr 2020 07:27 pm
बड़ी खबरें
View Allकार रिव्यूज
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
