
Cheap Sedan Cars on Droom
नई दिल्ली: सेडान कारें आजकल भारत में काफी ट्रेंड में है। दरअसल सेडान काफी बड़ी भी होती है और साथ ही शक्तिशाली भी होती है। भारत में सेडान कारें थोड़ी महंगी होती हैं ऐसे में आज हम आपको आधी से भी कम कीमत में मिलने वाली सेडान कारों के के बारे में बताने जा रहे हैं।
दरअसल ड्रूम वेबसाइट ( online portal droom ) पर सेकंड हैंड सेडान कारों की अच्छी खासी रेंज मौजूद है ( cheap sedan car on droom ) जिनकी कीमत बेहद ही कम होती है। तो चलिए जानते हैं इस वेबसाइट पर कौन सी सेडान अवेलेबल हैं।
Honda City : भारत में होंडा सिटी एक प्रीमियम सेडान कार है जो दशकों से बेहद ही पॉपुलर है। वैसे तो इस कार की कीमत 1200000 से भी ज्यादा है लेकिन Droom वेबसाइट पर यह कार महेश ₹390000 में अवेलेबल है। वेबसाइट पर इस कार का 2010 मॉडल अवेलेबल है जो अब तक 70000 किलोमीटर चल चुका है। वेबसाइट पर इस कार की कीमत ₹390000 मांगी जा रही है।
Hyundai accent : हुंडई एक्सेंट भारत में बेहद ही पॉपुलर कार है। इस वेबसाइट पर आपको यह कार महज ₹106000 में मिल जाएगी। वैसे तो इस कार की कीमत ₹800000 से भी ज्यादा है लेकिन वेबसाइट पर इसे किसी बाइक की कीमत में खरीदा जा सकता है। वेबसाइट पर इस कार का साल 2007 मॉडल अवेलेबल है जो अब तक कुल 72000 किलोमीटर चल चुका है।
Honda City ZX I : इस वेबसाइट पर होंडा सिटी का जेडएक्सआई वैरीअंट भी अवेलेबल है जिसकी कीमत ₹282720 मांगी जा रही है। यह तार साल 2007 मॉडल की है जो अब तक कुल 59000 किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी है। यह कार्य काफी बेहतरीन कंडीशन में है।
Published on:
16 Apr 2020 12:48 pm

बड़ी खबरें
View Allकार रिव्यूज
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
