
changan
नई दिल्ली: GWM के बाद अब एक और चीनी कार कंपनी भारतीय बाजार में एंट्री लेने को तैयार है। चंगन ऑटो 2022-23 तक भारत में अपनी पहली कार को लॉन्च कर सकती है। हमारे देश में एसयूवी कारों को काफी पसंद किया जाता है । यही वजह है कि ये कार कंपनी मार्केट में अपनी डेब्यू कार के तौर पर एक एसयूवी को ही भारत में लॉन्च कर सकती है।
सीएस75 प्लस एसयूवी भारत में चंगन की पहली कार हो सकती है । ग्लोबल मार्केट में ये कार पहले से ही मौजूद है। आपको बता दें कि इस कार को पिछले साल ही चीन के ऑटो शो में प्रदर्शित किया गया था।
इंजन- इस कार के इंजन की बात करें तो चीन के बाजार में यह कार दो इंजन विकल्पों में बेची जा रही है। इसका पहला इंजन 1.5-लीटर टीजीडीआई ब्लू व्हेल पेट्रोल इंजन है, जो कि 175 बीएचपी का पॉवर और 265 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। वहीं इसका दूसरा इंजन 2.0-लीटर टीजीडीआई ब्लू व्हेल पेट्रोल इंजन है, जो कि 229 बीएचपी का पॉवर और 360 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।
कंपनी ने भारत में अपनी अस्थाई ऑफिस भी खोल दिया है। ताकि वो भारत में फ्यूचर की संभावनाओं को तलाश सकें ।
Published on:
29 Feb 2020 05:27 pm
बड़ी खबरें
View Allकार रिव्यूज
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
