
Maruti Suzuki Dzire Vs Dzire 2020 Facelift
नई दिल्ली: दिग्गज भारतीय कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ( Maruti Suzuki ) ने भारत में अपनी पॉपुलर सब कॉन्पैक्ट सेडान कार मारुति सुजुकी डिजायर ( Maruti Suzuki Dzire ) का फेसलिफ्ट अवतार ( maruti Suzuki Dzire Facelift 2020 ) लॉन्च कर दिया है। नई डिजायर को कई सारे बड़े बदलावों के साथ लॉन्च किया गया है। ऐसे में हम आपको पुरानी डिजायर और नई डिजायर 2020 का कंपैरिजन करके बताने जा रहे हैं कि दोनों कारों में क्या फर्क है।
इंजन: अगर बात करें इंजन की तो डिजायर 2020 फेसलिफ्ट मॉडल में 1.2 लीटर का k12 सी इंजन दिया गया है जो हायर कंप्रेशन रेशों और पिस्टन कॉलिंग जेट कूल्ड सिस्टम से लैस है। यह इंजन 90 बीएचपी की मैक्सिमम पावर देता है। जबकि पुरानी डिजायर 7 बीएचपी कम पावर जनरेट करती है।
माइलेज: माइलेज की बात करें तो पुरानी डिजायर का माइलेज तकरीबन 21.21 केएमपीएल का है वही नई डिजायर 24.12 केएमपीएल का माइलेज देती है।
फीचर्स: अगर बात करें नई डिजाइन की तो यह जबरदस्त फीचर्स से लैस है इसमें एप्पल कारप्ले, स्मार्ट प्ले स्टूडियो इन्फोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है जो एंटरटेनमेंट को अलग लेवल पर ले जाता है। इसके साथ अगर लुक की बात करें तो नई डिजाइन में नई ग्रिल नया फ्रंट बंपर नई फोग लैंप दी गई है।
कीमत: कीमत की बात करें तो मारुति डिजायर की शुरुआती कीमत 5.89 लाख से 8.81 है जबकि पुरानी डिजायर की कीमत 5.83 लाख से 8.69 लाख रुपए तक जाती है।
Published on:
22 Mar 2020 09:31 am
बड़ी खबरें
View Allकार रिव्यूज
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
