
electric mahindra xuv500
नई दिल्ली: फरवरी में होने वाले ऑटो एक्सपो 2020 के लिए सभी ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री ने पूरी तैयारी कर ली है। टाटा मोटर्स से लेकर मारुति और बाकी सभी कंपनियों ने ऑटो एक्सपो को लेकर अपनी योजना सामने रखने शुरू कर दी है। आपको बता दें महिन्द्रा ने कल एक टीजर लॉन्च किया था जिसमें उसने उन 4 कारों की झलक दिखाई थी जो इस ऑटो एक्सपो में पेश करने वाली है ।सबसे दिलचस्प है महिंद्रा की पॉपुलर एसयूवी XUV500 का इलेक्ट्रिक वर्जन।
यह नेक्स्ट-जेनरेशन एक्सयूवी500 पर आधारित लग रहा है। बता दें कि नई एक्सयूवी500 (पेट्रोल-डीजल मॉडल) इस साल लॉन्च होने वाली है। उम्मीद है कि कंपनी ऑटो एक्सपो में इलेक्ट्रिक एक्सयूवी500 का प्रोटोटाइप स्पेसिफिकेशन्स शोकेस करेगी। आपको बता दें कि इस कार के बारे में काफी लंबे समय से चर्चा हो रही है। और फाइनली कंपनी इसका कॉंसेप्ट ऑटो एक्सपो में सामने रखने वाला है।
इलेक्ट्रिक वर्जन के अलावा कंपनी xuv500 का नेक्सट जनरेशन मॉडल लॉन्च करने वाला है इस कार को कई बार टेस्टिंग के दैरान देखा जा चुका है। नई एक्सयूवी 500 में ड्यूल-टोन क्लाइमेट जोन फीचर के बारे में अभी कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन उम्मीद है कि फिलहाल एक्सयूवी 300 की तरह इसमें भी ये फीचर दिया जा सकता है। इसके अलावा ड्राइवर को सपोर्ट देने के लिए फ्रंट सीटों के लिए शानदार साइड बोलस्टरिंग दिए जा सकते हैं। बीच की सीटों को स्लाइड करने की सुविधा दी जाएगी, जिससे पीछे की सीटों को सुविधा अनुसार अधिक लेगरूम मिल सके। एसयूवी के अंतिम सीटों में भी ऐसी की सुविधा दी जाएगी जिसे सुविधा अनुसार कंट्रोल किया जा सकेगा ।
Updated on:
30 Jan 2020 01:20 pm
Published on:
30 Jan 2020 01:16 pm
बड़ी खबरें
View Allकार रिव्यूज
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
