25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करोड़ों की कारों के मालिक ज्योतिर्दित्य सिंधिया, जनता से मिलने के लिए करते हैं इस कार का इस्तेमाल

राजघराने से ताल्लुक रखने वाले ज्योतिर्दित्य को राजनीतिक दांव-पेंच के अलावा एक और चीज का शौक है वो कार। जहां उन्हें विरासत में विंटेज bmw कार मिली है वहीं राजनीतिक गलियारों में वो धाकड़ एसयूवी चलाते नजर आते हैं।

3 min read
Google source verification
jyotiraditya scindia

jyotiraditya scindia

नई दिल्ली: कांग्रेस के स्टार प्रचारक के तौर पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्यप्रदेश चुनावों में खूब-पसीना बहाया, लेकिन मुख्यमंत्री के दावेदार के तौर पर वो पिछड़ गए और लगभग डेढ़ साल के बाद होली के मौके पर उन्होने कांग्रेस से अपने मोहभंग होने की घोषणा कर कांग्रेस की होली को बेरंग कर दिया। राजघराने से ताल्लुक रखने वाले ज्योतिर्दित्य को राजनीतिक दांव-पेंच के अलावा एक और चीज का शौक है वो कार। लेकिन यहां ध्यान रखने वाली बात ये है कि अरबों की संपत्ति के मालिक ज्योतिर्दित्य के गैराज में भले ही करोड़ों की कारें खड़ी हों लेकिन अपनी राजनीतिक यात्राओं के दौरान वो बेहद मामूली कार का इस्तेमाल करते हैं। चलिए पहले आपको बताते हैं उस कार के बारे में जो सिंधिया को विरासत में मिली है।

सोनिया गांधी को दिये इस्तीफे में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लिखीं ये खास बातें

ISETTA (BMW)-

अप्रैल 2019 में फाइल किये गए एफिडेविट के मुताबिक ज्योतिरादित्य सिंधिया 374 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति के मालिक है जिसमें उनका खानदानी महल भी शामिल हैं। इसके अलावा सिंधिया के नाम पर 1960 मॉडल की BMW ISETTA भी है । जिसकी कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन वर्तमान में इस कार की कीमत 45-55 हजार अमेरिकी डॉलर यानि लगभग 40,62,877.50 रुपए के बराबर होगी । ये तो बात हुई कागजों की लेकिन अगर बात असल जिंदगी की करें तो रफ्तार पसंद करने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया अक्सर टाटा सफारी, रेंज रोवर जैसी एसयूवीज पर भरोसा करते हैं। ऐसी ही कुछ कारों के बारे में हम आपको नीचे बता रहे हैं-

ससुराल में हुई थी चार महीने पहले प्लानिंग, पढ़िए ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे की इनसाइड स्टोरी

लैंड रोवर रेंज रोवर ( Land Rover Range Rover )- दिल्ली में कई बार सिंधिया को लैंड रोवर की सवारी करते देखा जा चुका है और तस्वीरें इसकी गवाही हैं। 225 किमी प्रति घंटे की मैक्सिमम स्पीड से चलने ये एसयूवी 4999 cc के 8 सिलेंडर वाले इंजन से लैस है। 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस ये एसयूवी सिर्फ 5.8 सेकंड में 0 से 100 किमी की रफ्तार पकड़ सकती है। कीमत की करें तो इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये है।

टाटा सफारी- चुनाव प्रचार के दौरान अक्सर सिंधिया को टाटा सफारी ( Tata Safari ) में सवार देखा जा सकता है। टाटा सफारी को पसंद करने का सबसे बड़ा कारण इसका दूर-दराज गांवों के ऊबड़ खाबड़ रास्तों पर आसानी से चलना माना जाता है। पावर स्टीयरिंग, एसी, पावर विंडो, पावर ब्रेक और म्यूजिक सिस्टम जैसे ज्यादा दमदार फीचर्स वाली ये कार सेफ्टी के मामले में भी जबरदस्त है। सेफ्टी के लिए इस एसयूवी में एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इंजन और पावर की बात करें तो टाटा सफारी में 2179 सीसी का 4 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो कि 138 बीएचपी की पावर और 320 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। 7 सीट वाली ये एसयूवी 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। वहीं कीमत की बात करें तो इस एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत लगभग 15 लाख रुपये है।

भले ही टाटा सफारी का सफर अब खत्म हो चुका है लेकिन ज्योतिरादित्य को नेता के रूप में स्थापित करने में इस कार के योगदान को नकारा नहीं जा सकता है।