
hardik pandya luxury car
नई दिल्ली:भारतीय क्रिकेट टीम ( Indian Cricket Team ) के फास्ट बॉलर हार्दिक पंड्या ( Hardik Pandya ) और कॉन्ट्रोवर्सी का वैसे तो चोली दामान का साथ है, दरअसल कुछ समय पहले हार्दिक ने एक टीवी शो में लड़कियों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी जिसके बाद उनकी काफी आलोचना हुई थी। अब एक बार फिर हार्दिक चर्चाओं में हैं लेकिन इस बार किसी विवाद की वजह से नहीं बल्कि अपनी गर्लफ्रेंड नताशा स्टानोविक को प्रपोज़ करने को लेकर। दरअसल हार्दिक ने हाल ही में एक प्राइवेट यॉट पर नताशा को प्रपोज़ किया है। ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही ये दोनों शादी भी कर सकते हैं। आपको बता दें कि हार्दिक क्रिकेट से खाली समय मिलने पर लग्जरी कारों में घूमना पसंद करते हैं और उनके पास विराट और धोनी से भी महंगी कार है जिसकी कीमत तकरीबन 4 करोड़ रुपये है। तो चलिए जानते हैं कौन सी हैं वो कार।
इंजन और पावर
लैम्बॉर्गिनी हुराकेन ईवो ( Lamborghini Huracan Evo ) में 5.2 लीटर का वी10 इंजन लगा है, जो 640 पीएस की पावर और 600 एनएम का टॉर्क देता है। इंजन 7-स्पीड ड्यूल-क्लच गियरबॉक्स से लैस है, जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करता है। 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पाने में इसे 2.9 सेकंड का समय लगता है।
फीचर्स
केबिन में 8.4 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम लगा है, जो एंड्रॉयड और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। इस में ड्यूल-कैमरा टेलिमेट्री सिस्टम का विकल्प भी रखा गया है। राइडिंग को बेहतर बनाने के लिए इस में रियर व्हील स्टीयरिंग भी दिया गया है।
कीमत
कीमत की बात करें तो हार्दिक पंड्या की इस कार की कीमत 3.73 करोड़ रूपये ( एक्स-शोरूम ) है।
Published on:
04 Jan 2020 02:53 pm
बड़ी खबरें
View Allकार रिव्यूज
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
