
Amby Concept
Hindustan Ambassador भारत में 6 दशकों तक राज करने वाली एकलौती ऐसी कार है जिस का क्रेज आज तक खत्म नहीं हुआ है। भारत में Hindustan Ambassador को ज्यादातर राजनेता इस्तेमाल करते हैं। दर्शन यह कार बेहद ही पावरफुल होती है यही वजह है कि राजनेताओं के बीच यह कार काफी लोकप्रिय हुई।
अब एक बार फिर से Hindustan Ambassador लौट आई है लेकिन इस बार यह डीजल या पेट्रोल से नहीं बल्कि बिजली से चलती है। Hindustan Ambassador को अब Amby Concept कांसेप्ट के रूप में पेश किया गया है तो आइए जानते हैं इसकी खूबियां।
देश के मशहूर कार कस्टमाइज़र दिलीप छाबड़िया की कंपनी DC design ने इसे तैयार किया है। इस कॉन्सेप्ट कार को देखने के बाद आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा क्योंकि यह आपको देखने में Rolls Royce Car जैसी लगती है।
इस कार को एक बार देखने के बाद कई सारे लोग इसे खरीदना चाहेंगे क्योंकि यह लग्जरी से भरपूर है और खास बात यह है कि यह एक इलेक्ट्रिक कार है।
Amby Concept आकार में Hindustan Ambassador से बड़ी है। खास बात यह है कि इसमें जितनी भी इलेक्ट्रॉनिक चीजों का इस्तेमाल किया गया है उसे स्विट्जरलैंड से इंपोर्ट किया गया है।
मौजूदा समय में इस कार पर काम चल रहा है और इसके इंटीरियर को और बेहतर बनाया जा रहा है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इस कार से जुड़ सकें।
आपको बता दें कि Hindustan Ambassador को साल 1956 और 59 के बीच इंग्लैंड में तैयार किया गया था बाद में देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी हिंदुस्तान मोटर्स ने इसे भारत में पेश किया। साल 2014 तक भारत में इस कार का प्रोडक्शन जारी रहा और इसी साल इसे बंद भी कर दिया गया। साल 2017 में पी एस ए ग्रुप ने Hindustan Ambassador का अधिग्रहण कर चुकी है।
Published on:
08 Apr 2020 06:50 pm
बड़ी खबरें
View Allकार रिव्यूज
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
