scriptहोली स्पेशल: Hyundai की इस कार पर मिल रही है 55000 रुपए की छूट, 1 लीटर में चलती है 21 किमी | holi spl hyundai is giving 55000 rs discount on santro | Patrika News
कार रिव्‍यूज

होली स्पेशल: Hyundai की इस कार पर मिल रही है 55000 रुपए की छूट, 1 लीटर में चलती है 21 किमी

अगर आप भी कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो सैंट्रो खरीदने का बेहतरीन मौका है क्योंकि इस कार को खरीदने पर आप 55000 रुपए तक बचा सकते हैं।

Mar 07, 2020 / 04:36 pm

Pragati Bajpai

santro.jpg

नई दिल्ली: लगभग सभी कंपनियां bs4 इंजन वाली स्टॉक्स को खत्म करने के लिए कस्टमर्स के लिए तरह-तरह के ऑफर्स की घोषणा कर रही हैं । हुंडई ने भी अपनी पॉपुलर कार Hyundai Santro पर होली के मौके पर डिस्काउंट की घोषणा की है। अगर आप भी कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो सैंट्रो खरीदने का बेहतरीन मौका है क्योंकि इस कार को खरीदने पर आप 55000 रुपए तक बचा सकते हैं। आपको बता दें कि ये डिस्काउंट सिर्फ santro के पेट्रोल वेरिएंट पर मिल रहा है। वैसे तो सैंट्रो के बारे में सभी बातें पता है फिर भी इस कार को खरीदने से पहले इसके बारे में विस्तार से जान लेना बेहतर होगा ।

लॉन्चिंग से पहले लीक हुई 2020 Honda City की डीटेल्स, वेरिएंट और फीचर्स आए सामने

माइलेज- हमारे यहां कार खरीदने से पहले लोग सबसे ज्यादा अगर किसी बारे में पूछताछ करते हैं तो वो है माइलेज । इस कार का माइलेज 20.3 किमी यानि लगभग 21 किमी है । यानि किसी भी मिडिल क्लास इंसान के लिए ये कार माइलेज के लिहाज से परफेक्ट है। इस कार का फ्यूल टैंक 35 लीटर का है ।

इंजन- Hyundai Santro में पावर के लिए 4-सिलेंडर, 12 वाल्व, 1.1-लीटर का SOHC पेट्रोल इंजन दिया गया है। जो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। ये इंजन 5500 rpm पर 69 PS की मैक्सिमम पावर और 4500 Rpm पर 99 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावा इस कार में ब्रेकिंग के लिए Disc ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में ड्रम ब्रेक मिलता है।

बड़ी फैमिलीज के लिए बेस्ट है bs6 इंजन वाली ये सस्ती mpv , 21 किमी माइलेज और कीमत 5 लाख से कम

कीमत- सैंट्रो की शुरूआती कीमत 4.57 लाख रुपये है, जो इसके टॉप वेरिएंट पर 6.20 लाख रुपये तक जाती है।

Home / Automobile / Car Reviews / होली स्पेशल: Hyundai की इस कार पर मिल रही है 55000 रुपए की छूट, 1 लीटर में चलती है 21 किमी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो