scriptहोली पर बदरंग हो जाए कार तो करें ये काम, फिर हो जाएगी नई जैसी | how to clean your car spoiled by holi colors | Patrika News
कार रिव्‍यूज

होली पर बदरंग हो जाए कार तो करें ये काम, फिर हो जाएगी नई जैसी

दरअसल गाड़ियों पर लगे इन रंगों को निकालना इतना आसान नहीं होता। कई बार तो इन रंगो को निकालने के चलते कार का ओरिजनल रंग भी चला जाता है

नई दिल्लीMar 09, 2020 / 12:04 pm

Pragati Bajpai

holi car

नई दिल्ली: कल होली है और इस त्यौहार में आपको अपनी नहीं बल्कि अपनी प्यारी कार की देखभाल भी करनी पड़ती है। हम ये इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कई बार कार पर होली के रंगों की ऐसी परत चढ़ जाती है कि आपकी कार बदरंग नजर आने लगती है ऐसे में जरूरी है कि आप अपनी कार को होली के रंगो से बचाएं और अगर फिर कार पर होली के रंग लग जाए तो उन्हें इस तरह से छुड़ाए कि आपकी कार को नुकसान न हो।

दरअसल गाड़ियों पर लगे इन रंगों को निकालना इतना आसान नहीं होता। कई बार तो इन रंगो को निकालने के चलते कार का ओरिजनल रंग भी चला जाता है इसीलिए आज हम आपको ऐसे तरीके बताएंगे जिन्हें आजमाकर आप कार पर चढ़ें रंगों को आसानी से निकाल सकते हैं।

Home / Automobile / Car Reviews / होली पर बदरंग हो जाए कार तो करें ये काम, फिर हो जाएगी नई जैसी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो