3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Hyundai ने लॉन्च की i20 Active 2019, पुरानी कार से महज 2,000 का है अंतर

Hyundai Motor India ने गुपचुप तरीके से भारत में लॉन्च की i20 Active 2019 इस कार की कीमत में नहीं की गई है ज्यादा बढ़ोत्तरी इस कार में दिए गए हैं बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स

2 min read
Google source verification

image

Vineet Singh

Oct 31, 2019

i20 Active 2019

नई दिल्ली: Hyundai Motor India भारत में अपनी i20 Active 2019 को लॉन्च कर दिया है। आपको बता दें कि इस कार को S, SX और SX डुअल टोन वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। इस कार में बड़े बदलाव किए गए हैं जिन्हें साफ़ तौर पर नोटिस किया जा सकता है। ये कार पेट्रोल और डीजल दोनों ही इंजन ऑप्शंस के साथ अवेलेबल रहेगी। ख़ास बात यह है कि इस कार की कीमत में ज्यादा इजाफा नहीं किया गया है जिससे इस कार को खरीदने का मन बना रहे लोगों को ज्यादा पैसे नहीं खर्च करने पड़ेंगे।

ख़ास बात ये है कि नई i20 एक्टिव में बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं जो इस कार को पहले के मुकाबले कहीं ज्यादा सुरक्षित बनाते हैं। इस कार को नये सेफ्टी फीचर्स से अपडेट किया गया है हालांकि इसके लुक में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है और ये देखने में पुरानी कार जैसी ही लगती है।

खरीदने जा रहे हैं मारुति XL6 तो इसके बारे में जान लें ये जरूरी बातें

इंजन

हुंडई आई20 एक्टिव में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 82 bhp की मैक्सिमम पावर और 115 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है वहीं अगर इस कार के डीजल इंजन की बात करें तो इसमें 1.4 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है, जो 89bhp की पावर और 220 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ये दोनों ही इंजन यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।

एक्सटीरियर

कार के बाहरी बदलावों की बात की जाए तो इसमें LED DRL, और कॉर्नरिंग लैंप्स, फॉग लैंप्स, LED टेललाइट्स, शार्क-फिन एंटेना, रग्ड प्लास्टिक बॉडी क्लैडिंग और डायमंड-कट एलॉय व्हील्स दिए गए हैं जो इसके लुक को स्पोर्टी बनाते हैं इसके साथ ही कार में फॉक्स स्किड प्लेट और रियर बंपर पर रूफ रेल्स दिए हैं।

इंटीरियर

इंटीरियर की बात करें तो हुंडई आई20 एक्टिव ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं। इसमें 7-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो, पुश-बटन स्टार्ट, कीलेस एंट्री, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स, वायरलेस चार्जिंग जैसे कई फीचर्स आपको मिल जाते हैं।

इन 4 कारणों से सब्सिडी मिलने के बाद भी नहीं बिक रहीं इलेक्ट्रिक कारें

सेफ्टी फीचर्स

इस कार में रिवर्स पार्किंग सेंसर्स, रिवर्स कैमरा, स्पीड अलर्ट सिस्टम, ड्राइवर और पैसेंजर सीटबेल्ट रिमाइंडर जैसे बेहतरीन फीचर्स स्टैण्डर्ड दिए गए हैं।

कीमत

कीमत की बात करें तो इस कार की कीमत में महज 2000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 7.74 रखी गई है ऐसे में ग्राहक इसे आसानी से खरीद सकते हैं।