26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हर 33 सेकेंड में एक कार बनाती है hyundai, 30 लाख कारों को किया निर्यात

हुंडई ने 1999 में कार निर्यात की शुरूआत की थी । हुंडई ने सबसे पहले नेपाल 20 यूनिट भेज कर देश से कार के निर्यात की शुरुआत की थी और 2004 तक कंपनी 1 लाख वाहनों को निर्यात कर चुकी थी।

less than 1 minute read
Google source verification
Hyundai cars

Hyundai cars

नई दिल्ली: Hyundai Motors ने देश में 30 लाख कारों का निर्यात करने वाली देश की पहली कार निर्माता कंपनी बन गई है । आपको दे निर्यात होने वाली कारों में हाल ही में लॉन्च हुई hyundai Aura आखिरी यूनिट थी । इस कार को कंपनी के श्रीपेरंबदुर स्थित मैन्युफैक्चरिंग प्लांट से भेजा गया है।

'बजट' पैसा और किसान

1999 में हुई थी निर्यात की शुरूआत-

आपको मालूम हो कि हुंडई ने 1999 में कार निर्यात की शुरूआत की थी । हुंडई ने सबसे पहले नेपाल 20 यूनिट भेज कर देश से कार के निर्यात की शुरुआत की थी और 2004 तक कंपनी 1 लाख वाहनों को निर्यात कर चुकी थी। मार्च 2008 तक 5 लाख वाहनों का निर्यात कर लिया गया था। वहीं कंपनी ने 2010 में 10 लाख और 2014 में 20 लाख यूनिट वाहनों के निर्यात का आंकड़ा पार कर लिया था। मौजूदा समय में कंपनी अपने 10 मॉडलों का 88 देशों में निर्यात करती है। इसमें एशिया, लातिन अमेरिका, अफ्रीका और यूरोप के कई देश शामिल हैं।

10 साल बाद दोबारा लॉन्च होगी Hummer, इलेक्ट्रिक अवतार में होगी पेश

इन कारों का होता है निर्यात- कंपनी सैंट्रो, ग्रैंड आई10, एक्सेंट, ग्रैंड आई10 नियोस, औरा, आई20, वरना, वेन्यू और क्रेटा जैसे मॉडलों का निर्यात करती है। आपको जानकर हैरानी होगी कि Hyundai हर 33 सकेंड में एक कार को असेंबल कर लेती है। cretaऔर verna को सऊदी के बाजार में सबसे ज्यादा पसंद की जाती है। इसी तरह लीबिया और अफ्रीका में भी हुंडई की कारों को काफी पसंद किया जाता है।