
Hyundai Verna 2020 Feature 'Blue Link'
नई दिल्ली: हुंडई की मच अवेटेड कार हुंडई वरना फेसलिफ्ट ( Hyundai Verna facelift 2020 ) भारत में लॉन्च हो चुकी है। हुंडई वरना फेसलिफ्ट को लोग काफी पसंद कर रहे हैं क्योंकि इसमें एक बेहतरीन फीचर दिया गया है जिससे आप इस कार्य को अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं। इस कार की शुरुआती कीमत ( Hyundai Verna facelift 2020 Price ) 9.31 लाख रुपए रखी गई है। तो चलिए जानते हैं क्या इस कार की खासियत।
इंजन और पावर : इंजन और पावर की बात करें तो इस कार को 1.5 लीटर डीजल और 1.5 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन के साथ लांच किया गया है। इसका पेट्रोल इंजन 113 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 144 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करता है। वहीं डीजल इंजन की बात करें तो यह 113 बीएचपी का पावर और 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है।
फीचर्स: अगर फीचर्स ( Hyundai Verna facelift 2020 Features ) की बात करें तो Hyundai Verna facelift 2020 में ब्लूलिंक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जिससे यह कार एक कनेक्टेड कार में बदल जाती। इसमें 45 फीचर्स एक्सेस किए जा सकते हैं। इनमें रोडसाइड असिस्ट, रिमोट क्लाइमेट कंट्रोल, फाइंड माय कार लोकेशन, मेंटेनेंस अलर्ट, स्पीड अलर्ट जैसे फीचर शामिल हैं। इसके अलावा कार में नया कैस्केडिंग फ्रंट ग्रिल, dual-tone एलॉय व्हील, नया एलइडी हेडलैंप, नया टेल लैंप, और अपडेटेड बंपर दिया गया है।
जाने क्या होता है Blue Link
Blue Link हुंडई का एक बेहद ही खास फीचर है जो नॉर्मल कार को कनेक्टेड कार में बदल देता है। Blue Link की मदद से आप 45 फीचर्स को अपने फोन की मदद से मॉनिटर और एक्सेस कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपनी कार में ब्लू लिंक ऐप ( Blue Link App ) डाउनलोड करना पड़ता है। इसके बाद आप कार को अपने स्मार्ट फोन से कनेक्ट कर सकते हैं। आप कार की लोकेशन को अपने स्मार्टफोन में देख सकते हैं साथ ही इसके फीचर्स को एक्सेस भी कर सकते हैं।
Published on:
03 Apr 2020 05:08 pm
बड़ी खबरें
View Allकार रिव्यूज
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
