16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jeep Compass BS6 भारत में लॉन्च, कीमत में की गई 25000 रुपये की बढ़ोत्तरी

Jeep Compass BS6 पेट्रोल मॉडल्स की कीमतों मौजूदा मॉडल से 25000 रुपये ज्यादा होगी। इस कार के BS6 डीजल वेरिएंट की कीमत में 1.1 लाख रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है।

2 min read
Google source verification

image

Vineet Singh

Feb 27, 2020

नई दिल्ली: भारत में बेहद ही पॉपुलर Jeep Compass रेंज के BS6 मॉडल को लॉन्च ( Jeep Compass BS6 Launching ) कर दिया गया है। अभी इन मॉडल्स की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। हालांकि कंपनी की तरफ ऐसा जरूर कहा गया है कि Jeep Compass BS6 पेट्रोल मॉडल्स की कीमतों मौजूदा मॉडल से 25000 रुपये ज्यादा होगी। इस कार के BS6 डीजल वेरिएंट की कीमत में 1.1 लाख रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है।

डोनाल्ड ट्रंप को जीत दिलाने के लिए इवांका ने बेचे थे अपने कपड़े, पति के साथ किया था जबरदस्त प्रचार

आपको बता दें कि Jeep Compass रेंज की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 15.60 लाख रुपये है। 31 मार्च को BS4 वाहन बेचने की डेडलाइन है ऐसे में कंपनी ने BS6 वर्जन से कार को अपडेट करने के बाद इसकी बिक्री भी शुरू कर दी है।

इंजन और पावर

इसके BS6 कंप्लाइंट मॉडल के पावर आउटपुट में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। इसमें पावर के लिए 2.0-लीटर का मल्टीजेट II डीजल इंजन दिया गया है। इसका ऑयल बर्नर इंजन 170 bhp की पावर और 350 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 1.4-लीटर का मल्टीएयर पेट्रोल इंजन का भी विकल्प मिलता है। इसका इंजन 161 bhp की पावर और 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके पेट्रोल और डीजल दोनों ही इंजन में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प मिलता है। अपडेट्स की बात करें तो इसके डीजल मोटर में अब AdBlue ट्रैंक शामिल किया गया है जो इंजन को साफ करने के लिए यूरिया का इस्तेमाल करता है।

फीचर्स

Jeep Compass के फीचर्स की बात करें तो इसके सभी वेरिएंट्स में स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम और क्रूज कंट्रोल बतौर स्टैंडर्ड मिलेगा। Jeep Compass के Limited Plus वेरिएंट में अब नए डिजाइन वाले 18-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। वहीं, बाकी सारे वेरिएंट्स में 17-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो Jeep Compass के सुरक्षा के लिए एयरबैग्स, ABS के साथ EBD , ESC, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, फ्रिक्वेंसी डैंप्ड सस्पेंशन ( FSD ), चार Disc ब्रेक्स के साथ कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं।

डोनाल्ड ट्रंप के पास है हवाई जहाज़ जैसी सुपर कार, स्पीड के मामले में नहीं है इसका तोड़

ड्राइविंग सिस्टम

Jeep Compass में चार टेरेन मोड्स के साथ ऑल व्हील ड्राइव ( AWD ) सिस्टम दिया गया है।