नई दिल्लीPublished: Jan 31, 2022 09:28:06 am
Bhavana Chaudhary
लगभग 100km चलाने के बाद हम आपके लिए लेकर आए हैं, कैरेंस का First Drive Review। जिसमें हम बताएंगे कि कैसे किआ कैरेंस कई फर्स्ट इन क्लास फीचर्स के साथ सेगमेंट के अन्य वाहनों के लिए परेशानी बन सकती है।
भावना चौधरी। किआ मोटर्स ने भारत में सेल्टॉस के साथ एंट्री कर इस सेगमेंट के अन्य वाहनों के लिए चुनौती पैदा की है, सेल्टॉस, सोनेट और कार्निवल के बाद अब कंपनी अपने चौथे प्रोडक्ट कैरेंस को लॉन्च करने जा रही है, इस कार को एमपीवी सेगमेंट के लिए खासतौर पर तैयार किया गया है, हालांकि यह लुक्स में एमपीवी और एसयूवी का एक मिला जुला वर्जन दिखाई देती है, कैरेंस एमपीवी सेगमेंट की पेशकश है, और इस सप्ताह हमें इस एमपीवी को चलाने का मौका मिला। लगभग 100km चलाने के बाद हम आपके लिए लेकर आए हैं, कैरेंस का फर्स्ट ड्राइव रिव्यू। जिसमें हम बताएंगे कि कैसे किआ कैरेंस कई फर्स्ट इन क्लास फीचर्स के साथ सेगमेंट के अन्य वाहनों के लिए परेशानी बन सकती है।