25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गहरे गड्ढों से आसानी से निकल जाएगी Kia Seltos AWD

Kia Seltos का AWD वेरिएंट मार्केट में आने वाला है ये आल व्हील ड्राइव सिस्टम है ऊबड़-खाबड़ रास्तों से आसानी से पार हो जाती है कार

2 min read
Google source verification

image

Vineet Singh

Nov 21, 2019

Kia Seltos AWD

Kia Seltos AWD

नई दिल्ली: लॉस एंजेलिस में चल रहे ऑटो शो में किआसेल्टोस ( Kia Seltos ) AWD को पेश किया गया है है। इसमें एक्स-लाइन सेल्टॉस ट्राई अटैक कॉन्सेप्ट और एक्स-लाइन अर्बन कॉन्सेप्ट शामिल हैं। आपको बता दें कि इस कार के बारे में ज्यादा जानकारियां सामने आई हैं।

इस मार्केट में थोक के भाव मिलती हैं लाखों की सुपरबाइक्स

आपको शायद AWD के बारे में पता नहीं होगा तो आपको बता दें कि AWD मतलब ( ऑल व्हील ड्राइव ) इसका मतलब ये है कि जब इंजन से पावर का डिस्ट्रीब्यूशन होता है तो इससे कार के चारों व्हील्स चलते हैं। AWD से कार की पावर काफी बढ़ जाती है। यही वजह है कि इस कार को अब AWD में तैयार किया गया है।

TVS की ये बाइक कर देगी बुलेट और एवेंजर्स की छुट्टी

AWD की वजह से ये कार आसान से किसी भी गड्ढे, कीचड़ वगैरह से निकल जाती है। किआ ने एक्स-लाइन कॉन्सेप्ट गाड़ी में 17-इंच के अलॉय व्हील, कार के बैक में विंच, कस्टम रूफ रेक भी दिए हैं।

R15 और Pulsar को मात दे रही है Xtreme 200S, जानिए कितनी है कीमत

भारतीय बाजार में किआ सेल्टॉस को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है और अक्टूबर में इस कार के 12,786 यूनिट्स की बिक्री हुई है। सेल्टॉस दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन समेत कुल तीन बीएस6 कंपाइलेंट इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। इसके 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन में 115 हॉर्स पावर और 144 एनएम का टॉर्क मिलता है। यह 6 स्पीड गियरबॉक्स और CVT ऑटोमैटिक ऑप्शन में उपलब्ध है।

रॉयल एनफील्ड की कीमत में लॉन्च हुई Jawa Perak Bobber, जानें क्या है खासियत

1.4 लीटर का डायरेक्ट इंजेक्शन टर्बो पेट्रोल इंजन में 140 हॉर्स पावर और 242 एनएम का टॉर्क मिलता है। यह 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स में उपलब्ध है। इसके 1.5 लीटर डीजल इंजन में 115 हॉर्स पावर और 250 एनएम टॉर्क मिलता है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल और टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स में उपलब्ध है।

क्रिकेटर बनना चाहते थे लेकिन किस्मत ने बनाया एक्टर, इन धाकड़ कारों में चलते हैं आदित्य रॉय कपूर