
Kia Seltos AWD
नई दिल्ली: लॉस एंजेलिस में चल रहे ऑटो शो में किआसेल्टोस ( Kia Seltos ) AWD को पेश किया गया है है। इसमें एक्स-लाइन सेल्टॉस ट्राई अटैक कॉन्सेप्ट और एक्स-लाइन अर्बन कॉन्सेप्ट शामिल हैं। आपको बता दें कि इस कार के बारे में ज्यादा जानकारियां सामने आई हैं।
आपको शायद AWD के बारे में पता नहीं होगा तो आपको बता दें कि AWD मतलब ( ऑल व्हील ड्राइव ) इसका मतलब ये है कि जब इंजन से पावर का डिस्ट्रीब्यूशन होता है तो इससे कार के चारों व्हील्स चलते हैं। AWD से कार की पावर काफी बढ़ जाती है। यही वजह है कि इस कार को अब AWD में तैयार किया गया है।
AWD की वजह से ये कार आसान से किसी भी गड्ढे, कीचड़ वगैरह से निकल जाती है। किआ ने एक्स-लाइन कॉन्सेप्ट गाड़ी में 17-इंच के अलॉय व्हील, कार के बैक में विंच, कस्टम रूफ रेक भी दिए हैं।
भारतीय बाजार में किआ सेल्टॉस को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है और अक्टूबर में इस कार के 12,786 यूनिट्स की बिक्री हुई है। सेल्टॉस दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन समेत कुल तीन बीएस6 कंपाइलेंट इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। इसके 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन में 115 हॉर्स पावर और 144 एनएम का टॉर्क मिलता है। यह 6 स्पीड गियरबॉक्स और CVT ऑटोमैटिक ऑप्शन में उपलब्ध है।
1.4 लीटर का डायरेक्ट इंजेक्शन टर्बो पेट्रोल इंजन में 140 हॉर्स पावर और 242 एनएम का टॉर्क मिलता है। यह 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स में उपलब्ध है। इसके 1.5 लीटर डीजल इंजन में 115 हॉर्स पावर और 250 एनएम टॉर्क मिलता है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल और टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स में उपलब्ध है।
Published on:
21 Nov 2019 04:29 pm
बड़ी खबरें
View Allकार रिव्यूज
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
