17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दीवाली पर खरीदना चाहते हैं बड़ी कार, बुक कराने से पहले जान लें वेटिंग पीरियड

दिवाली पर कई लोगों ने अपनी कार बुक कराई है लेकिन इन कारों की डिलीवरी दीवाली पर होना पॉसिबल नहीं है खास तौर पर mpvs की क्योंकि इन कारों पर लंबा वेटिंग पीरियड है।

2 min read
Google source verification

image

Pragati Vajpai

Oct 19, 2019

ertiga_mpv_.jpg

Maruti Ertiga- मारुति अर्टिगा पर दिल्ली में 6 महीने, नॉएडा और गुरुग्राम में 8 महीने का वेटिंग पीरियड चल रहा है। अर्टिगा के लिए मुंबई व बैंगलोर में कोई वेटिंग पीरियड नहीं है।

xl6_car.jpg

Innova Crysta-  टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के लिए अक्टूबर में बैंगलोर व मुंबई में पेट्रोल वर्जन के लिए 8 हफ्ते है । गाजियाबाद में पेट्रोल के लिए 12 हफ्ते और नोएडा में 16 हफ्ते का वेटिंग पीरियड है। 

innova_crysta.jpg

Maruti XL6- इस कार के लिए बैंगलोर में 4 हफ्ते, सूरत और गाजियाबाद में 6 हफ्ते और गुरूग्राम में 2 हफ्ते का वेटिंग पीरियड है।

mahindra-marazzo.jpg

mahindra marazzo - इस कार पर गाजियाबाद में 4 हफ्ते, फरीदाबाद में 3 हफ्ते का वेटिंग पीरियड है।