scriptमेड इन इंडिया lexus भारत में हुईं लॉन्च, कीमत में 8 लाख रुपए की कटौती | made in India Lexus ES 300H launched in India priced at 8 lakh rs | Patrika News
कार रिव्‍यूज

मेड इन इंडिया lexus भारत में हुईं लॉन्च, कीमत में 8 लाख रुपए की कटौती

ये कार भारत में केवल एक ही वेरिएंट (अल्ट्रा लग्जरी वेरिएंट) में आती थी जिसकी कीमत 59.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) थी।

नई दिल्लीFeb 19, 2020 / 05:16 pm

Pragati Bajpai

Lexus ES 300H

Lexus ES 300H

नई दिल्ली: Lexus ने भारत में ES 300H को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे 51.9 लाख रूपए की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया है। जो पुरानी कार से 8 लाख रुपए कम है। अब तक ये कार भारत में केवल एक ही वेरिएंट (अल्ट्रा लग्जरी वेरिएंट) में आती थी जिसकी कीमत 59.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) थी। इस बार कंपनी ने इसे ”एक्सक्वीसीट” और ”लक्ज़री” जैसे दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया है।

Lexus ES 300H को इस बार कंपनी बीएस 6 नॉर्म्स वाले 2.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा। जो हाइब्रिड सिस्टम के साथ आता है। यह पेट्रोल इंजन 178पीएस/221एनएम और इलेक्ट्रिक मोटर 119पीएस/202एनएम का आउटपुट देती है। यह ई-सीवीटी गियरबॉक्स के साथ आती है।

Kia Seltos के इंजन से चलेगी नई Hyundai Venue, जल्द होगी लॉन्च

फीचर्स की बात करें तो, ईएस 300एच में 14-तरह से एडजस्टेबल पावर ड्राइवर सीट, फ्रंट सीटों में वेंटिलेशन फंक्शन, एम्बिएंट लाइटिंग, क्रूज कंट्रोल, 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे कई प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं। वहीं, सुरक्षा के लिहाज़ से इसमें फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर्स, एबीएस, ईबीडी,10 एयरबैग्स, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल (वीएससी) और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक आदि सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

नई Honda City का करें इंतजार या खरीदने मार्केट में मौजूद पुराना मॉडल, क्या होगा आपके लिए फायदेमंद

इन कारों से होगा मुकाबला- लेक्सस की इस कार का मुकाबला BMW 5 series, Audi A6, जगुआर एक्सएफ, Mercedes benz E series और वोल्वो एस 90 से जारी रहेगा।

Home / Automobile / Car Reviews / मेड इन इंडिया lexus भारत में हुईं लॉन्च, कीमत में 8 लाख रुपए की कटौती

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो