scriptMahindra Bolero BS6 भारत में लॉन्च, दमदार इंजन के साथ मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स | Mahindra Bolero BS6 2020 Launched: Price, features, specifications | Patrika News
कार रिव्‍यूज

Mahindra Bolero BS6 भारत में लॉन्च, दमदार इंजन के साथ मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स

अब नए bs6 नॉर्म्स लागू होने जा रहे हैं ऐसे में कंपनी ने ग्रामीण क्षेत्रों की अपनी इस पॉपुलर एसयूवी को bs6 इंजन से अपडेट करके भारत में लॉन्च कर दिया है।

Mar 25, 2020 / 05:27 pm

Vineet Singh

Mahindra Bolero BS6 2020 Launched

Mahindra Bolero BS6 2020 Launched

नई दिल्ली: Mahindra and Mahindra ( महिंद्रा एंड महिंद्रा ) ने भारत में अपनी बेहद ही पॉपुलर एसयूवी महिंद्रा बोलेरो bs6 ( Mahindra Bolero BS6 ) को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। काफी समय से भारत में महिंद्रा बोलेरो का जलवा बरकरार है। अब नए bs6 नॉर्म्स लागू होने जा रहे हैं ऐसे में कंपनी ने ग्रामीण क्षेत्रों की अपनी इस पॉपुलर एसयूवी को bs6 इंजन से अपडेट करके भारत में लॉन्च कर दिया है।

इंजन और पावर: इंजन की बात करें तो नई बोलेरो b6 ( mahindra bolero bs6 Engine ) में 1.5 लीटर 3 सिलेंडर इंजन लगाया गया है जो 3600 आरपीएम पर 75 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 1600 से 2200 आरपीएम पर 210 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन फाइव स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है। इस एसयूवी में 60 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है जिससे यह लंबी दूरी तय कर सके।

फीचर्स: फीचर्स ( mahindra bolero bs6 Features ) की बात करें तो 20 महिंद्रा बोलेरो bs6 में अपडेट ग्रिल, बोनट और हेडलाइंस दिए गए हैं। इस एसयूवी में इंटीग्रेटेड बीम लाइट, हजार्ड लाइट और पार्किंग लाइट लगाई गई है। रियर की बात करें तो एसयूवी में नई टेल लैंप और नया टेल गेट डोर हैंडल दिया गया है।

सेफ्टी फीचर्स: सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो बोलेरो में डुअल एयर बैग सेटअप, हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम, फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर दिया गया है।

कीमत: कीमत ( mahindra bolero bs6 Price ) की बात करें तो नई बोलेरो 2020 की शुरुआती कीमत ₹776000 है वहीं इसकी कीमत ₹878000 तक जाती है।

Hindi News / Automobile / Car Reviews / Mahindra Bolero BS6 भारत में लॉन्च, दमदार इंजन के साथ मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स

ट्रेंडिंग वीडियो