18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एडवेंचर्स के लिए बेहतरीन है Mahindra Bolero, पलक झपकते ही पार कर लेती है उबड़ खाबड़ रास्ते

बोलेरो b6 में 1.5 लीटर 3 सिलेंडर इंजन लगाया गया है जो 3600 आरपीएम पर 75 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 1600 से 2200 आरपीएम पर 210 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन फाइव स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Vineet Singh

Apr 19, 2020

Mahindra Bolero BS6 2020 Launched

Mahindra Bolero BS6 2020 Launched

नई दिल्ली: Mahindra and Mahindra ( महिंद्रा एंड महिंद्रा ) ने हाल ही में अपनी नई ( Mahindra Bolero BS6 ) को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। महिंद्रा बोलेरो जहां एक तरफ ग्रामीण इलाकों में काफी पॉपुलर है वही एडवेंचर के शौकीनों के लिए भी यह एसयूवी काफी खास है। दरअसल यह किसी भी तरह के रास्तों पर आसानी से चल सकती है और यह बेहद ही मजबूत है। आपको बता दें कि महिंद्रा बोलेरो की कीमत भी अन्य कारणों से बेहद कम है। तो चलिए जानते हैं आखिर इसमें क्या है खास।

इंजन और पावर: इंजन की बात करें तो नई बोलेरो b6 में 1.5 लीटर 3 सिलेंडर इंजन लगाया गया है जो 3600 आरपीएम पर 75 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 1600 से 2200 आरपीएम पर 210 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन फाइव स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है। इस एसयूवी में 60 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है जिससे यह लंबी दूरी तय कर सके।

फीचर्स: फीचर्स की बात करें तो 20 महिंद्रा बोलेरो bs6 में अपडेट ग्रिल, बोनट और हेडलाइंस दिए गए हैं। इस एसयूवी में इंटीग्रेटेड बीम लाइट, हजार्ड लाइट और पार्किंग लाइट लगाई गई है। रियर की बात करें तो एसयूवी में नई टेल लैंप और नया टेल गेट डोर हैंडल दिया गया है।

सेफ्टी फीचर्स: सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो बोलेरो में डुअल एयर बैग सेटअप, हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम, फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर दिया गया है।

कीमत: कीमत की बात करें तो नई बोलेरो 2020 की शुरुआती कीमत ₹776000 है वहीं इसकी कीमत ₹878000 तक जाती है।