
KUV100 NXT BS6
नई दिल्ली: देश की दिग्गज फोर व्हीलर वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी केयूवी 100 एनएक्सटी एसयूवी को अब bs6 ( Mahindra kuv100 NXT bs6 ) ( kuv100 NXT bs6 2020 ) ( Mahindra kuv100 NXT bs6 edition ) इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस एसयूवी को अपडेट करने में थोड़ा समय जरूर लिए लेकिन अब यह नए bs6 नियमों का पालन करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
कंपनी में महिंद्रा केयूवी 100 एनएक्सटी bs6 को 5.54 की एक्स शोरूम कीमत ( kuv100 NXT bs6 price in india ) में लॉन्च किया है और यह एसयूवी कुल 4 वेरिएंट्स में उपलब्ध है जिनमें की k2, k4, k6 और k8 वेरिएंट को शामिल किया गया है।
यह सारे वैरीअंट bs6 इंजन से अपडेट हैं जिनकी कीमत 7.16 लाख तक जाती है। आपको बता दें कि कंपनी ने इस एसयूवी के डीजल वेरिएंट को बंद कर दिया है और सिर्फ पेट्रोल वेरिएंट पर फोकस कर रही है।
इंजन और पावर
इंजन ( kuv100 NXT bs6 engine ) ( kuv100 NXT bs6 mileage )और पावर की बात करें तो इस एसयूवी में 1.2 लीटर क्षमता का एम फेल्कन पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 82 बीएचपी की पावर और 115 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। यह एसयूवी फाइव स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है।
फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो इस एसयूवी में 7 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स के साथ कीलेस एंट्री, एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिसटीब्यूशन, रिवर्स पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम और सीट रिमाइंडर के साथ डुअल एयरबैग सेटअप मिलता है।
Published on:
22 Apr 2020 11:46 am
बड़ी खबरें
View Allकार रिव्यूज
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
