
MAHINDRA Thar
नई दिल्ली: Mahindra And Mahindra कल यानि 15 अगस्त के मौके पर अपनी शानदार कार महिंद्रा थार ( Mahindra Thar 2020 ) की पहली झलक दुनिया को दिखाने वाली है। आपको मालूम हो कि ऑटोमोबाइल सेक्टर में लोग लंबे समय से इस SUV ( Upcoming Mahindra Thar ) का इंतजार कर रहे हैं । टेस्टिंग के दौरान इस एसयूवी को कई बार स्पॉट किया जा चुका है। इसीलिए आज हम आपको इस कार की लॉन्चिंग से पहले ही कुछ ऐसी खूबियों के बारे में बताएंगे कि आप भी इस एसयूवी के फैन हो जाएंगे ।
पेट्रोल और डीजल दोनों ऑप्शन में मिलेगी कार- आपको बता दें कि इस एसयूवी को लेकर सबसे बड़ी उम्मीद है कि कंपनी इस एसयूवी को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प के साथ बाजार में लॉन्च करेगी। जानकारों का मानना है कि कंपनी इसमें 2.2 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन और 2.0 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन प्रयोग कर सकती है। इसके अलावां इसमें पहले की तरह फोर व्हील ड्राइव सिस्टम दिया जाएगा, जो कि इस SUV की सबसे बड़ी खूबी रही है।
पहले से ज्यादा होगी सुरक्षित- पिछले मॉडल के मुकाबले इसमें ड्यूअल फ्रंट एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, सीटबेल्ट रिमाइंडर और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। महिंद्रा थार में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजनों के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प दे सकती है।
नई Mahindra Thar को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है, इसमें कंपनी नए रिमूवेबल रूफ का प्रयोग कर सकती है। ऐसे में आप अगर मौसम के हिसाब से थार की सवारी करना चाहते हैं, तो बता दें, नई थार को रैंगलर की तरह रिमूवेबल सनरूफ डोर पैनल भी दिया जा सकता है।
नई थार में पहली बार कंपनी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प देगी। ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस यह कार अब जीप को पसंद करने वालों लोगों को आकर्षित करेगी।
महिंद्रा थार में भी एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ एक टचस्क्रीन यूनिट का इस्तेमाल किया है। इसके अलावा थार में रियर पार्किंग कैमरा, माउंटेड कंट्रोल्स के साथ नए स्टीयरिंग व्हील और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलने की उम्मीद है।
Published on:
14 Aug 2020 05:02 pm
बड़ी खबरें
View Allकार रिव्यूज
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
