फीचर्स की बात करें तो थार के नए वेरिएंट में एबीएस, सीट बेल्ट रिमाइंडर, ड्युअल फ्रंट एयर बैग, स्पीड अलर्ट सिस्टम और रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे कई नए फीचर्स मिल सकते हैं ।
नई दिल्ली: Mahindra Thar के नेक्स्ट जनरेशन मॉडल का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जून में इसकी लॉन्चिंग होनी है और यही वजह है इस एसयूवी को कंपनी लगातार टेस्ट कर रही है। नई महिन्द्रा थार को एक बार फिर से टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस एसयूवी को पहले भी कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। थार एपनी ऑफरोडिंग कैपासिटीज के लिए लोगों के बीच पॉपुलर है चलिए आपको बताते हैं इस कार में इस बार क्या खास होगा।
लुक्स की बात करें तो थार में इस बार बम्पर के साथ हेडलाइट और फ्लेयर डिजाइन के नए अलॉय व्हील दिए गए हैं। इसके अलावा कार के इंटीरियर को कंप्लीट ब्लैक थीम दिया गया है।
इंजन- नए थार में 2.0 लीटर टर्बोचार्ज बीएस-6 डीजल इंजन दिया गया है जो 140bhp की पॉवर प्रदान करता है। यह कार 4wd के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ लॉन्च होगी।
कार में लार्ज टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ नया स्टीयरिंग व्हील और सीट भी दिया जा सकता है। वहीं फीचर्स की बात करें तो थार के नए वेरिएंट में एबीएस, सीट बेल्ट रिमाइंडर, ड्युअल फ्रंट एयर बैग, स्पीड अलर्ट सिस्टम और रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे कई नए फीचर्स मिल सकते हैं ।
कंपनी ने अभी तक इस कार की कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। कीमत का खुलासा लॉन्चिंग के साथ ही होगा ।