
mahindra ekuv100
नई दिल्ली: महिन्द्रा एंड महिन्द्रा ( mahindra and mahindra ) बहुत जल्द सस्ती इलेक्ट्रिक एसयूवी ( electric suv ) लॉन्च करने वाला है। mahindra eKUV100 नाम की इस एसयूवी का इंतजार कापी लसोग कर रहे हैं। दरअसल महिन्द्रा ने दावा किया है कि इस कार की कीमत 9 लाख से कम होगी और इतनी कम कीमत में इलेक्ट्र्कि एसयूवी लॉन्च करना अपने आप में उपलब्धि होगी। इसका मतलब है कि महिन्द्रा की eKUV100 देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक एसयूवी बन जाएगी। कंपनी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को अगले वित्त वर्ष की पहली तिमाही, यानी अप्रैल से जून 2020 के बीच में लॉन्च करेगी। रेंज की बात करें तो ये इलेक्ट्रिक एसयूवी फुल चार्ज पर 130-150 किलोमीटर की रेंज के साथ आएगी।
फरवरी में होने वाले ऑटो एक्सपो में कंपनी इस इलेक्ट्रिक SUV e-KUV की पहली झलक दुनिया को दिखाएगी। महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के मैनेजिंग डायरेक्टर पवन गोयनका ने बताया, 'हम e-KUV को अगले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में लॉन्च करेंगे। इसके जरिए हम शेयर्ड मोबिलिटी सेगमेंट पर जोर देंगे। इसकी कीमत 9 लाख रुपये से कम होगी।'
इलेक्ट्रिक कार मार्केट पर निगाह-
कंपनी आने वाले वक्त में इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट मार्केट में बड़ा शेयर चाहती है यही वजह है कि महिन्द्रा लगातार इस दिशा में काम कर रहा है। इसके अलावा कंपनी दरअसल 2030 तक ड्राइव के जरिए कवर की जाने वाली कुल दूरी में 35 पर्सेंट हिस्सेदारी शेयर्ड मोबिलिटी सर्विस प्रोवाइडर्स की होगी। हमारा अनुमान है कि इनमें से आधी इलेक्ट्रिक गाड़ियां होंगी। इसीलिए कंपनी इलेक्ट्रिक कारों में इंवेस्ट कर रही है। कंपनी पहले ही पार्टनरशिप के जरिए इलेक्ट्रिक फ्लीट ऑपरेटर लीथियम अर्बन टेक्नोलॉजीज को 1000 इलेक्ट्रिक वीइकल सप्लाई कर चुका है।
कॉस्ट कम करने की कवायद-
हम इलेक्ट्रिक वीइकल की कॉस्ट 8-10 पर्सेंट घटाने की कोशिश कर रहे हैं। अगर पावर स्लैब्स घटाने, चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने और इलेक्ट्रिक वीइकल के फाइनैंस को आसान बनाने पर काम किया जाए, तो एग्रीगेटर्स इन्हें प्राथमिकता जरूर देंगे।
Updated on:
10 Jan 2020 02:11 pm
Published on:
10 Jan 2020 02:05 pm
बड़ी खबरें
View Allकार रिव्यूज
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
