
नई दिल्ली: ऑटो एक्सपो 2020 में महिंद्रा एक्सयूवी300 को पेश किया गया है। ऑटो एक्सपो के बाद इस कार को पहली बार सड़क पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। महिंद्रा की ये गाड़ी पहली लंबी रेंज वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी होने वाली है। कंपनी ने इस कार की घोषणा बहुत पहले कर दी थी। लेकिन यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि ये कार अगले साल लॉन्च होगी ।
महिंद्रा एक्सयूवी300 इलेक्ट्रिक को टेस्ट करते देखा गया है जिससे पता चलता है इसके डिजाइन को इसके पेट्रोल मॉडल जैसा ही रखा गया है। महिंद्रा एक्सयूवी300 इलेक्ट्रिक की तकनीकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आयी है लेकिन इसे ब्रांड के नए ईवी आर्किटेक्चर मेस्मा350 (महिंद्रा इलेक्ट्रिक स्केलेबल मॉड्यूलर आर्किटेक्चर) पर तैयार किया जाएगा।
सिंगल चार्जिंग में चलेगी 350 किमी- महिंद्रा एक्सयूवी300 इलेक्ट्रिक सिंगल चार्ज में 350 किमी का रेंज प्रदान करने वाली है। इसके साथ ही इसमें फ़ास्ट चार्जिग की सुविधा भी दी जायेगी। पॉवर के लिए Sub-Compact SUV (सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी) XUV300 में इलेक्ट्रिक पावरट्रेन का इस्तेमाल किया गया है। e-XUV300 एसयूवी में 350V और 380V पावरट्रेन का विकल्प मिलेगा। e-XUV300 में बंद ग्रिल और रैपराउंड हेडलैम्प्स दिए गए हैं। कार में हेडलाइट्स के आसपास और बम्पर पर नीले रंग है। इसमें ए और सी-पिलर्स को काले रंग, जबकि बी-पिलर्स को ग्रे रंग का रखा गया है।
Published on:
29 Feb 2020 03:49 pm
बड़ी खबरें
View Allकार रिव्यूज
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
