11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

तीन कलर स्कीम्स में लॉन्च हुई Maruti Suzuki Ciaz BS6, कीमत 8.31 लाख रुपये से शुरू

ये कार केवल पेट्रोल वेरिएंट में उपलब्ध है, Ciaz कंपनी की BS6 ब्रिगेड में शामिल होने वाली 11 वीं कार है।

2 min read
Google source verification

image

Vineet Singh

Jan 25, 2020

Maruti Suzuki Ciaz BS6 Launched

Maruti Suzuki Ciaz BS6 Launched

नई दिल्ली: मारुति सुजुकी ने अपनी मच अवेटेड नई Ciaz BS6 को भारत में लॉन्च कर दिया है। आपको दें कि भारत में BS6 इंजन के साथ कारों को लॉन्च करने को लेकर डेडलाइन अब नज़दीक है ऐसे में Maruti Suzuki ने अपनी इस पॉपुलर कार को भी BS6 नॉर्म्स के साथ अपडेट कर दिया है। ये कार केवल पेट्रोल वेरिएंट में उपलब्ध है, Ciaz कंपनी की BS6 ब्रिगेड में शामिल होने वाली 11 वीं कार है।

Budget 2020 : इन वजहों से मंदी की चपेट में आया ऑटोमोबाइल सेक्टर, बजट से मिल सकती है राहत

ख़ास बात ये है कि सियाज BS6 वेरिएंट की कीमत 8.31 लाख से शुरू होकर 11.09 लाख रुपये तक जाती है। Maruti Suzuki ने कॉम्पैक्ट सेडान के स्पोर्ट्स वेरिएंट Ciaz S को भी लॉन्च किया है। सियाज एस तीन कलर स्कीम्स में लॉन्च की गई है जिनमें संगरिया रेड, प्रीमियम सिल्वर और पर्ल स्नो व्हाइट अवेलेबल है। सियाज़ एस में सिग्नेचर डुअल-टोन स्पोर्टी एक्सटीरियर और साइड और रियर में बॉडी स्पॉइलर, ट्रंक लिड स्पॉइलर, ओआरवीएम कवर और फ्रंट फॉग लैंप गार्निश दी गई है। इस कार में 16-इंच के एलॉय व्हील्स दिए गए हैं।

अगर बात करें कार के इंटीरियर की तो इसमें भी काफी बदलाव किए गए हैं। कार के दरवाज़ों में अंदर की तरफ अपडेट करके इसे ब्लैक फिनिश दी गई है। वहीं इंस्ट्रूमेंट पैनल की बात करें तो इसे सिल्वर टच दिया गया है जो कार के इंटीरियर को बेहद ही आकर्षक बनाता है। कार के इंटीरियर को फुल ब्लैक इंटीरियर दिया गया है।

Budget 2020 : ऑटोमोबाइल सेक्टर को बजट से हैं ये उम्मीदें

कीमत

Maruti Suzuki Ciaz
9.38 लाख, ऑन रोड प्राइस (नई दिल्ली)

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक (विपणन और बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने कहा, "2014 में लॉन्च होने के बाद से सियाज सबसे लोकप्रिय मिड साइज़ सेडान रही है और ये लगातार ग्रोथ कर रही है। आपको बता दें कि इस कार के 2.7 लाख से अधिक सैटिस्फाई कस्टमर्स हैं और 29% का रिकॉर्ड भी है।