
Maruti Suzuki Ciaz BS6 Launched
नई दिल्ली: मारुति सुजुकी ने अपनी मच अवेटेड नई Ciaz BS6 को भारत में लॉन्च कर दिया है। आपको दें कि भारत में BS6 इंजन के साथ कारों को लॉन्च करने को लेकर डेडलाइन अब नज़दीक है ऐसे में Maruti Suzuki ने अपनी इस पॉपुलर कार को भी BS6 नॉर्म्स के साथ अपडेट कर दिया है। ये कार केवल पेट्रोल वेरिएंट में उपलब्ध है, Ciaz कंपनी की BS6 ब्रिगेड में शामिल होने वाली 11 वीं कार है।
ख़ास बात ये है कि सियाज BS6 वेरिएंट की कीमत 8.31 लाख से शुरू होकर 11.09 लाख रुपये तक जाती है। Maruti Suzuki ने कॉम्पैक्ट सेडान के स्पोर्ट्स वेरिएंट Ciaz S को भी लॉन्च किया है। सियाज एस तीन कलर स्कीम्स में लॉन्च की गई है जिनमें संगरिया रेड, प्रीमियम सिल्वर और पर्ल स्नो व्हाइट अवेलेबल है। सियाज़ एस में सिग्नेचर डुअल-टोन स्पोर्टी एक्सटीरियर और साइड और रियर में बॉडी स्पॉइलर, ट्रंक लिड स्पॉइलर, ओआरवीएम कवर और फ्रंट फॉग लैंप गार्निश दी गई है। इस कार में 16-इंच के एलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
अगर बात करें कार के इंटीरियर की तो इसमें भी काफी बदलाव किए गए हैं। कार के दरवाज़ों में अंदर की तरफ अपडेट करके इसे ब्लैक फिनिश दी गई है। वहीं इंस्ट्रूमेंट पैनल की बात करें तो इसे सिल्वर टच दिया गया है जो कार के इंटीरियर को बेहद ही आकर्षक बनाता है। कार के इंटीरियर को फुल ब्लैक इंटीरियर दिया गया है।
कीमत
Maruti Suzuki Ciaz
9.38 लाख, ऑन रोड प्राइस (नई दिल्ली)
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक (विपणन और बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने कहा, "2014 में लॉन्च होने के बाद से सियाज सबसे लोकप्रिय मिड साइज़ सेडान रही है और ये लगातार ग्रोथ कर रही है। आपको बता दें कि इस कार के 2.7 लाख से अधिक सैटिस्फाई कस्टमर्स हैं और 29% का रिकॉर्ड भी है।
Published on:
25 Jan 2020 01:11 pm
बड़ी खबरें
View Allकार रिव्यूज
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
