scriptMaruti Suzuki ने लॉन्च की पॉपुलर एमपीवी Maruti Suzuki EECO BS6, आसानी से बैठ सकते हैं 7 लोग | Maruti Suzuki EECO BS6 Launched in India | Patrika News
कार रिव्‍यूज

Maruti Suzuki ने लॉन्च की पॉपुलर एमपीवी Maruti Suzuki EECO BS6, आसानी से बैठ सकते हैं 7 लोग

ईको को भारत में काफी पसंद किया जाता है क्योंकि इसकी कीमत कम होने के साथ ही इसमें जबरदस्त स्पेस भी मिलता है।

Mar 17, 2020 / 12:10 pm

Vineet Singh

Maruti Suzuki EECO BS6

Maruti Suzuki EECO BS6

नई दिल्ली: मारुति सुजुकी ( maruti suzuki ) ने अपनी पॉपुलर एमपीवी ( मल्टी पर्पज कार ) Maruti Suzuki EECO को BS6 इंजन के साथ लॉन्च कर दिया गया है। ईको को भारत में काफी पसंद किया जाता है क्योंकि इसकी कीमत कम होने के साथ ही इसमें जबरदस्त स्पेस भी मिलता है। ईको एक बेहतरीन फैमिली कार है साथ ही इसका इस्तेमाल कमर्शियल तौर पर भी किया जा सकता है। तो आज इस खबर में हम आपको Maruti Suzuki EECO BS6 की खासियतों के बारे में बताने जा रहे हैं।
2020 होंडा एक्टिवा 6G स्कूटर में आई खराबी, कंपनी ने वापस मंगवाए यूनिट्स

Maruti Suzuki EECO BS6
इंजन और पावर

इंजन और पावर की बात करें तो इस कार में 1196 सीसी का 4-सिलेंडर वाला BS6 पेट्रोल इंजन दिया गया है। ये इंजन 6000 आरपीएम पर 54 KW की मैक्सिमम पावर और 3000 आरपीएम पर 101 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है।
रैप ही नहीं रफ़्तार के भी दीवाने हैं हनी सिंह, गैराज में खड़ी है स्पोर्ट्स कार से लेकर करोड़ों की SUV

मारुति ईको का बीएस6 मॉडल 12 वेरियंट में उपलब्ध है। यह वैन 5-सीटर, 7-सीटर, कार्गो और ऐम्बुलेंस ऑप्शन में आती है। सेफ्टी के लिए इसमें ड्राइवर एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर्स, ड्राइवर और को-ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर और हाई-स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर स्टैंडर्ड दिए गए हैं।
Maruti Suzuki EECO BS6
अब घर बैठे बेचें अपनी पुरानी से पुरानी कार Maruti Suzuki ने शुरू किया बेहतरीन ऑफर

कीम Maruti Suzuki uzuki eeco price )

अगर कीमत की बात करें तो आप Maruti Suzuki Eeco BS6 को 4.64 लाख से 5.06 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं।

Home / Automobile / Car Reviews / Maruti Suzuki ने लॉन्च की पॉपुलर एमपीवी Maruti Suzuki EECO BS6, आसानी से बैठ सकते हैं 7 लोग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो