
नई दिल्ली: अगर आप फेस्टिव सीजन पर कार खरीदने जा रहे हैं तो मारुति सुजुकी की कारें खरीदना आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है। दरअसल मारुति सुजुकी की कारों पर मैक्सिमम 85,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। ऐसे में फेस्टिव सीजन में आप सस्ते में मारुति सुजुकी की कार खरीद सकते हैं।
Maruti Alto: अगर फेस्टिव सीजन की बात करें तो Maruti Suzuki की कारों पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है। मारुति की चुनिंदा कारों पर कंपनी भारी डिस्काउंट ऑफर कर रही है। आपको बता दें कि मारुती की Alto के सभी वेरिएंट पर भारी छूट दी। आपको बता दें कि आल्टो K10 पर कंपनी 65,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। मारुति अल्टो 800 की कीमत 2.93 लाख रुपये से लेकर 4.09 लाख रुपये के बीच है। वहीं अल्टो के10 की कीमत 3.6 लाख रुपये से लेकर 4.39 लाख रुपये के बीच है।
Maruti Swift: मारुति की स्विफ्ट डीजल पर कंपनी की तरफ 70,000 रुपये की छूट दी जा रही है वहीं इसके पेट्रोल वैरिएंट पर आप 65,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इस कार की कीमत 5.14 लाख रुपये से लेकर 8.84 लाख रुपये तक है।
Maruti Suzuki Dzire: अगर आप मारुति की प्रीमियम सेडान डिजायर खरीदने का मन बना रहे हैं तो कंपनी इस कार के डीजल वेरिएंट पर 75,000 रुपये की छूट वहीं वेरिएंट पर 65,000 रुपये की छूट दे रही है। इस कार की कीमत 5.82 लाख रुपये से लेकर 9.52 लाख रुपये के बीच है।
Maruti Brezza: कंपनी अपनी कॉम्पैक्ट SUV विटारा ब्रेजा पर 85,000 रुपये की छूट दे रही है। यह ऑफर बस फेस्टिव सीजन के लिए ही अवेलेबल है। इस कार की कीमत 7.68 लाख रुपये से लेकर 10.63 लाख रुपये के बीच है।
Published on:
15 Oct 2019 04:13 pm
बड़ी खबरें
View Allकार रिव्यूज
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
