15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस कुछ देर के इन्तजार के बाद लॉन्च होगी S-Presso, ये है देश की सबसे छोटी एसयूवी

Heartect platform पर तैयार की गई है ये माइक्रो एसयूवी बेहद ही मजबूत और आकार में हल्की है ये कार इस कार की कीमत भी बेहद कम होगी

less than 1 minute read
Google source verification

image

Vineet Singh

Sep 30, 2019

नई दिल्ली: मारुति सुजुकी की माइक्रो एसयूवी एस-प्रेसो (S-Presso) को लॉन्च होने में अब कुछ ही घंटो का समय बचा है। आपको बता दें कि एस-प्रेसो एक एंट्री लेवल की माइक्रो एसयूवी है जिसका लुक किसी फ्यूचर कार की तरह है और ऐसा माना जा रहा है कि इस एसयूवी की कीमत बेहद ही कम होगी और इसका मुकाबला भारत में Renault Kwid से होगा। तो चलिए जानते हैं कि इस माइक्रो एसयूवी में ऐसा क्या ख़ास मिलने वाला है।

इस कार का लुक और इसके कुछ जबरदस्त फीचर्स पहले ही देश के सामने आ चुके हैं जो, लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं यही वजह है कि भारतीय कार ग्राहक दिल थामकर इस कार का इन्तजार कर रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि एस-प्रेसो की कीमत 4 लाख से 6 लाख रुपये के बीच हो सकता है, जिसका खुलासा अब से कुछ ही देर में हो जाएगा।

इंजन और पावर

कंपनी इस माइक्रो एसयूवी को कुल 9 वेरिएंट्स और चार ट्रिम लेवल - स्टैंडर्ड, LXi, VXi और VXi+ में उतारेगी। यह माइक्रो-एसयूवी BS6 मानकों से लैस होगी और इसमें 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो कि 67bhp की पावर देगा और 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स विकल्प के साथ आएगा।

आपको बता दें कि इस माइक्रो एसयूवी को heartect platform पर बनाया गया है जिससे ये बेहद ही हल्की होने के साथ ही बेहद ही मजबूत भी होगी। इस कार में ऐसी मजबूती मिलेगी जो इस सेगमेंट की किसी अन्य कार में नहीं मिलती है। इस प्लेटफॉर्म वजह से ये कार बेहद ही सुरक्षित भी हो जाती है।

डिजाइन की बात करें तो इसमें कठोर ब्लैक बंपर, बॉडी क्लैडिंग, सी-शेप्ड टेललाइट्स, बॉडी-कलर्ड ORVMs, 14-इंच के व्हील्स के साथ कवर्स और एक ब्रश्ड सिल्वर फिनिश ग्रिल दी जाएगी।