हालांकि कंपनी फिलहाल मारूति ब्रीजा की कीमत का ऐलान नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह 7 लाख से 10 लाख रूपए के बीच में उपलब्ध होगी। कंपनी को पता है कि इस सेग्मेंट में अब कड़ी प्रतिस्पर्धा है। क्योंकि पहले से ही महिंद्रा टीयूवी 300, फॉर्ड इकोस्पोर्ट्स, टोयोटा इटोस क्रॉस जैसी सस्ती कारें मौजूद हैं। माना जा रहा है कि ब्रीजा अपने सेगमेंट में हुंडई क्रेटा और रेनो डस्टर के चुनौति पेश करेगी।