
जर्मन कार निर्माता कंपनी मर्सडीज बेंज ने एक बार फिर अपनी डिजाइनिंग और इंजीनियरिंग का बेजोड़ नमूना पेश करते हुए अपनी लोकप्रिय एसयूवी G65 के फाइनल एडिशन को दुनियाभर में लॉन्च कर दिया है। Mercedes-Benz G65 फाइनल एडिशन को 31,233 यूरो यानी तकरीबन 2.38 करोड़ रुपए में लॉन्च किया गया है।
पूरी दुनिया में इसकी 65 यूनिट ही बेची जाएगी
आपको बता दें AMG मर्सडीज की परर्फोमेंस विंग है और कंपनी के मुताबिक पूरी दुनिया में G65 एसयूवी की केवल 65 यूनिट को बेचा जाएगा। एसयूवी सेगमेंट में मर्सडीज बेंज की जी सीरीज काफी फेमस है और इसे दुनिया की सबसे ताकतवर एसयूवीज की लिस्ट में गिना जाता है। कंपनी इस सीरीज की एसयूवीज का निर्माण 1979 से करती आ रही है।
इस एसयूवी में लगा है 6.0 लीटर का V12 इंजन
इंजन और पॉवर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो नई मर्सडीज बेंज जी65 एसयूवी में 6.0 लीटर का वी12 इंजन दिया गया है। इस इंजन के साथ इसकी अधिकतम पॉवर 621 बीएचपी और टॉर्क 1000 न्यूटन मीटर है। रफ्तार के मामले में यह कार ग्राहकों की अपेक्षाओं पर खरी उतरेगी। 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में यह महज 5.3 सेकंड का समय लेती है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 230 किलोमीटर प्रति घंटा है।
आॅफ रोड पर भी शानदार तरीके से चलेगी यह एसयूवी
इसके इंजन को 7 स्पीड आॅटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। ये ही नहीं G65 AMG Final Edition एसयूवी को आॅफ रोड पर भी चलाया जा सकता है। यह 60 सेंटीमीटर पानी की गहराई तक में आसानी से चल सकती है। इस एसयूवी को मर्सेडीज की आॅस्ट्रिया स्थित यूनिट में तैयार किया जाएगा। फीचर्स के तौर में इस एसयूवी में 12 इंच के 5 twin स्पोक अलॉय व्हील्स लगाए गए है। इसमें काले रंग का बाहरी हिस्से पर काफी प्रयोग है। मैट ब्लैक कलर में डिजाइन एलिमेंट्स भी हैं। इंटीरियर में कार्बन फाइबर का इस्तेमाल किया गया है।
Published on:
23 Oct 2017 02:20 pm
बड़ी खबरें
View Allकार रिव्यूज
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
