
Mercedes benz V Class Marco Polo
नई दिल्ली: मर्सिडीज बेंज ने ऑटो एक्सपो के दूसरे दिन अपनी नई कार Mercedes benz V Class Marco Polo को लॉन्च कर दिया है। इस कार को कंपनी ने 1.38 करोड़ रूपए की कीमत में पेश किया है। आपको मालूम हो कि मर्सिडीज की कारों में V Class कारों को काफी पसंद किया जाता है। यही वजह है कि कंपनी ने इसका नेक्सट एडीशन मार्कोपोलो ( Mercedes benz V Class Marco Polo ) को लॉन्च किया है।
2 वेरिएंट में मिलेगी ये कार- Mercedes benz V Class Marco Polo 2 वेरिएंट में लाया गया है जिसे कैंपर व हॉरिजन नाम दिया गया है। हॉरिजन वेरिएंट जो कि इसका टॉप वेरिएंट है इसकी कीमत 1.46 करोड़ रुपये (एक्स शोरूम) रखी गयी है।
मार्कोपोलो भारत की पहली 'लग्जरी कैंपर' कार है और इसे कैंपिंग को ध्यान में रखकर बनाया गया है। यही वजह है कि इसमें एक किचन, रेफ्रिजरेटर, वाटर स्टोरेज टैंक, एक बेड दिया गया है। इसके साथ ही लग्जरी रूफ बेड भी लगाया गया है, जिसे हाई क्वालिटी फोम मैट्रेस जैसे कई सारे फीचर्स दिये गए हैं। इतना ही नहीं इसमें दो गैस बर्नर, सेल्फ क्लोजिंग ड्रार, सिंक आदि भी किचन में दिए गए है। किचन में एक टेबल भी दिया गया है । इस कार को 4 लोगों को हिसाब से तैयार किया गया है।
वी-क्लास मार्कोपोलो ( V Class Marco Polo ) में ड्राइवर व पैसेंजर सीट, इलेक्ट्रिक वेंट विंडो, विंडस्क्रीन व सामने की विंडो के लिए विंडस्क्रीन, स्लाइडिंग डोर दिए गए है। जिस वजह से इसकी लग्जरी और भी बढ़ जाती है।
Updated on:
06 Feb 2020 01:45 pm
Published on:
06 Feb 2020 01:44 pm
बड़ी खबरें
View Allकार रिव्यूज
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
