
नई दिल्ली:MG motors ने पहली बार भारतीय मार्केट में एंट्री की और कंपनी की डेब्यू कार Mg Hector को लोगों ने काफी पसंद किया। जुलाई में लॉन्चिंग के बाद से 2019 के अंत तक एमजी ने कुल 15,930 हेक्टर एसयूवी भारतीय बाजार में सेल की हैं। सिर्फ दिसंबर में ही कंपनी ने 3,021 यूनिट हेक्टर Suv बेची हैं। बुधवार को कंपनी ने अपनी सेल्स रिपोर्ट पेश करते हुए एमजी मोटर इंडिया के डायरेक्टर (सेल्स) राकेश सिदाना ने इस बात की जानकारी दी
उनका कहना था कि कंपनी ने इसी साल भारतीय बाजार में कदम रखा है । और हेक्टर की बिक्री से कंपनी काफी उत्साहित है। 2020 में हेक्टर का उत्पादन बढ़ाने के लिए कंपनी अपने वैश्विक और स्थानीय आपूर्तिकर्ताओं के साथ मिलकर करीब से काम कर रही है।
फीचर्स- एमजी हेक्टर की एक प्रमुख खासियत इसमें दिया गया 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है। एमजी की i-Smart कनेक्टेड कार टेक्नॉलॉजी से लैस और ऑन-बोर्ड सिम कार्ड की मदद से यह सिस्टम कई कनेक्टेड कार फीचर्स ऑफर करता है।
स्पेसीफिकेशंस- एमजी हेक्टर पेट्रोल-डीजल दोनो ऑप्शंस में मिल रही है। पेट्रोल वेरियंट में 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया गया है, जो कि 141 hp का पावर और 250 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, डीजल वेरियंट में 2.0 लीटर, 4 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया गया है, जो कि 170 hp का पावर और 350 से लैस है। पेट्रोल वेरियंट में 6 स्पीड DCT ऑटोमैटिक ऑप्शन भी है। इसके अलावा, पेट्रोल वर्जन 48 V माइल्ड-हाइब्रिड वेरियंट के साथ भी उपलब्ध है।
कीमत- हेक्टर की शुरुआती कीमत 12.48 लाख रुपये है, जबकि इसके टॉप-इंड वेरियंट की कीमत 17.28 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
Updated on:
02 Jan 2020 10:59 am
Published on:
02 Jan 2020 10:56 am
बड़ी खबरें
View Allकार रिव्यूज
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
