
Ciaz vs S-Cross
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने हाल ही में अपनी सिडान कार सियाज मार्केट में उतारी थी। इसके बाद अब कंपनी ने एस-क्रॉस को लॉन्च किया। ये दोनों ही गाडिय़ा अपने सेगमेंट की अन्य कारों को कड़ी टक्कर देती है।
अगर आप मारुति के लॉयल ग्राहक हैं और मारुति की ही लेटेस्ट कार लेना चाहते हैं, तो आपके मन में सियाज और एस-क्रॉस ने जरूर डाउट खड़ा किया होगा। तो आइए हम आपको बताते हैं कि आपकी जेब के हिसाब से इन दोनों में कौन सी कार रहेगी आपके लिए परफेक्ट...
मारुति सुजुकी सियाज
-1.3 डीडीआईएस वीडीआई- कीमत 8.36 लाख रुपए (एक्स शोरूम प्राइस, दिल्ली)
- 1.3 डीडीआईएस वीडीआई प्लस- 8.98 लाख रुपए (एक्स शोरूम प्राइस, दिल्ली)
- 1.3 डीडीआईएस जेडडीआई- 9.83 लाख रुपए (एक्स शोरूम प्राइस, दिल्ली)
- 1.3 डीडीआईएस जेडडीआई प्लस- 10.46 लाख रुपए (एक्स शोरूम प्राइस, दिल्ली)
एस-क्रॉस 1.3 लीटर इंजन:
- डीडीआईएस 200, सिग्मा- 8.34 लाख रुपए (एक्स शोरूम प्राइस, दिल्ली)
- डीडीआईएस 200, डेल्टा- 9.15 लाख रुपए (एक्स शोरूम प्राइस, दिल्ली)
-डीडीआईएस 200, जेटा- 9.99 लाख रुपए (एक्स शोरूम प्राइस, दिल्ली)
- डीडीआईएस 200, अल्फा- 10.75 लाख रुपए (एक्स शोरूम प्राइस, दिल्ली)
एस-क्रॉस 1.6 लीटर इंजन:
- डीडीआईएस 320, डेल्टा- 11.99 लाख रुपए (एक्स शोरूम प्राइस, दिल्ली)
- डीडीआईएस 320, जेटा- 12.99 लाख रुपए (एक्स शोरूम प्राइस, दिल्ली)
- डीडीआईएस 320, अल्फा- 13.74 लाख रुपए (एक्स शोरूम प्राइस, दिल्ली)
Published on:
09 Aug 2015 11:07 am
बड़ी खबरें
View Allकार रिव्यूज
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
