5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साल 2020 में लॉन्च होगी ये ताकतवर कार, नहीं होता बम धमाकों का असर

ये कार बेहद ही ख़ास है इस कार को बेहद ही ताकतवर बनाया गया है और इस कार को 2020 में लॉन्च की जाएगा।

2 min read
Google source verification

image

Vineet Singh

Dec 25, 2019

Armor Car

Armor Car

नई दिल्ली: कैलिफोर्निया ( California ) की ऑटोमोबाइल कंपनी Rezvani की कारों को उनकी जबरदस्त ताकत और मजबूत कवच के लिए जाना जाता है। Rezvani ने अब 2020 Rezvani Tank का फोटो टीजर लॉन्च कर दिया है। ये कार बेहद ही ख़ास है इस कार को बेहद ही ताकतवर बनाया गया है और इस कार को 2020 में लॉन्च की जाएगा।

Rezvani की कारों की सबसे बड़ी खासियत ये होती है कि ये पूरी तरह से बुलेटप्रूफ होती हैं और इनपर गोली-बारूद का ज़रा भी असर नहीं होता है। रेजवानी टैंक किसी कॉम्बैट वेहिकल की तर्ज पर बनाया गया है ऐसे में ये बेहद ही मजबूद और सुरक्षित कार है।

Mercedes-Benz ने लॉन्च की स्कीम, 3 घंटे में सर्विस न होने पर मिलने पर होंगे पैसे वापस

इंजन

rezvani car में 6.4 लीटर का V8 इंजन लगाया गया है जो 708 हार्स पावर की ताकत जनरेट करता है। इसी ताकत की बदौलत ये कार किसी भी तरह के रास्तों पर जबरदस्त परफॉरमेंस देती है। यह कार 4 व्हील ड्राइव के साथ आती है। इस कार का आकार पूरी तरह से यूनीक है। बता दें कि इसमें बड़े एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प दिए गए हैं और अगर आप भी इस कार को खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 2.02 करोड़ रुपए खर्च करने पड़ेंगे। ये कार दुनिया की सबसे मजबूत कारों में शुमार हो चुकी है।

रेजवानी टैंक की बॉडी को स्टील फ्रेम पर तैयार किया गया है। इस कार में बड़े ऑफरोड टायर्स लगाए गए हैं जो किसी भी तरह की सड़क पर चलने के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं। इस कार में स्पोर्ट्स सस्पेंशन लगाए गए हैं तो ऊबड़ खाबड़ रास्तों पर अच्छी परफॉर्मेंस देते हैं।

ऑड-ईवन में बाईक राइड के लिए नहीं खर्च करना होगा पैसा, ये कंपनी मुफ्त में देगी राइड

रेजवानी के टैंक एक्स ( TANK X ) में 6.2 लीटर का सुपरचार्ज्ड V8 इंजन दिया जाता। जानकारी के मुताबिक़ रेजवानी टैंक में EMP (Electromagnetic Pulse), प्रोटेक्शन कवरिंग E1, E2 and E3 दी जाएगी जो इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम हो खराब होने से बचाएगी।