15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टैक्सी बनी Rolls Royce Phantom, कीमत है 11.35 करोड़ रुपये

रोल्स रॉयस की कारों को लग्जरी के लिए जाना जाता है। ये ना सिर्फ एक कार है बल्कि स्टेटस सिंबल माना जाता है और इसकी कीमत भी करोड़ों में है। लेकिन अब आपको करोड़ों की ये कार एक टैक्सी के रूप में देखने को मिलेगी ( Rolls Royce Phantom Taxi ) ।

2 min read
Google source verification
Rolls Royce Phantom Taxi

Rolls Royce Phantom Taxi

नई दिल्ली: लोगों के सामने जब भी रोल्स रॉयस ( Rolls Royce ) का जिक्र होता है तब उनके सामने महज किसी महल जैसी कार की तस्वीर आ जाती है। दरअसल रोल्स रॉयस की कारों को लग्जरी के लिए जाना जाता है। ये ना सिर्फ एक कार है बल्कि स्टेटस सिंबल माना जाता है और इसकी कीमत भी करोड़ों में है। लेकिन अब आपको करोड़ों की ये कार एक टैक्सी के रूप में देखने को मिलेगी ( Rolls Royce Phantom Taxi ) । आपको आश्चर्य हो रहा होगा लेकिन ये बात सच है।

सेल्टॉस जैसा नहीं चला Kia Carnival का जादू, बार-बार हो रही है खराब

दरअसल हाल ही में रोल्स रॉयस फैंटम कार ( Rolls Royce Phantom ) पर कमर्शियल वाहन वाली पीले रंग की नंबर प्लेट देखी गई है। ऐसे में ये अनुमान लगाया जा रहा है कि कार को टैक्सी के रूप में चलाया जाएगा और जो लोग इस कार से सफर करना चाहते हैं वो इसे बुक कर सकते हैं।

जानकारी के मुताबिक़ टैक्सी वाली नंबर प्लेट के साथ स्पॉट की गई रोल्स रॉयस फैंटम केरल के रहने वाले बॉबी चेम्ननुर की है, जो कि अपने कई तरह के हॉलिडे प्लान व इस तरह के लग्जरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए जाने जाते है। अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि बॉबी अब बुकिंग के लिए इस कार को अवेलेबल करवा सकते हैं। हालांकि इस बात की अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है।

विद्युत जामवाल को मिली 18 लाख की धाकड़ Triumph Rocket 3 R, जानें क्या है खासियत

स्पॉट की गई फैंटम को चमकदार गोल्डन कलर से पेंट किया गया था और इसपर टैक्सी वाली नंबर प्लेट थी। इस पर गोल्डन क्रोम लगाया गया है जिस वजह से बेहद ही आकर्षक लग रही है। इसके इंटीरियर को बेज रंग में रखा गया है, इस वजह से यह अंदर से भी शानदार लग रही है। हालांकि इसकी कीमत या टैक्सी प्लान के बारें में अभी अधिक जानकारी नहीं आयी है। इस कार की कीमत 9.50 करोड़ रुपये से 11.35 करोड़ रुपये ( एक्स-शोरूम ) है।