14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्विफ्ट से भी कम है San Storm की कीमत, ये है दुनिया की सबसे सस्ती ओपेन टॉप कार

San Storm को गोवा से खरीदा जा सकता है इस कार का लुक है बेहद स्टाइलिश आकार में छोटी लेकिन बेहद पावरफुल है ये कार

2 min read
Google source verification

image

Vineet Singh

Nov 10, 2019

San Storm Opentop

नई दिल्ली: आपने कई फिल्मों में ओपेन टॉप वाली कारों को देखा होगा जो बेहद महंगी लगती हैं और सही मायनों में महंगी होती भी हैं। ये कारें बेहद ही आकर्षक और स्टाइलिश होती हैं। इन कारों की रूफ को अपनी जरूरत के हिसाब से खोला या बंद किया जा सकता है। दिक्कत ये होती है कि कीमत ज्यादा होने की वजह से ज्यादातर लोग इन कारों को खरीद नहीं पाते हैं, लेकिन आप अगर भारत में रहते हैं तो आपके लिए सस्ती ओपेन टॉप कार का ऑप्शन मौजूद है जिसकी कीमत आम हैचबैक कार से भी कम है। तो चलिए जानते हैं कौन सी है ये कार और कितनी कीमत में खरीदा जा सकता है इसे।

ये कार है San Motors की Storm जो एक कन्वर्टेबल कार है और आप इसे गोवा से बुक करवा सकते हैं। ख़ास बात ये है कि ये कार महंगी विदेशी कारों को लुक के मामले में जबरदस्त टक्कर देती है लेकिन इसकी कीमत वाकई में बहुत कम है और ये किसी भी बजट में आसानी से फिट हो जाती है। तो चलिए जानते हैं इस कार की ख़ासियत।

इंजन और पावर

इंजन और पावर की बात की जाए तो san storm में 1.2 लीटर का 4 सिलेंडर वाला ओएम इन लाइन टर्बो इंजन दिया गया है जो कि 59.2 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 95 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। 2 सीट वाली ये कार प्रति लीटर में 16 किमी का माइलेज देती है। ये कार बेहद दमदार है और इसके फीचर्स भी काफी लग्जरी हैं। इस कार में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो इस कार में पावर एडजेस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, एलॉय व्हील, फॉग लाइट्स रियर, पावर स्टीयरिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, फॉग लाइट्स फ्रंट, पावर विंडो फ्रंट और एयर कंडीशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इस कार में 36 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है। ये कार सिर्फ 14.8 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। अगर अधिकतम रफ्तार की बात की जाए तो ये कार 144 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है।

सेफ्टी फीचर्स

सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो इस कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, सेंट्रल लॉकिंग, ब्रेक असिसट, पैसेंजर एयरबैग, ड्राइवर एयरबैग, एंटी थेफ्ट अलार्म, पावर डोर लॉक, सेंट्रल लॉकिंग, डे-नाइट रियर व्यू मिरर, पैसेंजर साइड रियर व्यू मिरर, सीट बेल्ट वार्निंग, डोर एजर वार्निंग, फ्रंट इंपेक्ट बीम्स, एडजेस्टेबल सीट्स, की लेस एंट्री, साइड इंपेक्ट बीम्स और इंजन मोबिलाइजर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

कीमत

कीमत की बात की जाए तो इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 5.95 लाख रुपये है।