
discovery
नई दिल्ली: टाटा मोटर्स की यूरोपियन कंपनी लैंड रोवर अपनी पॉपुलर कार डिस्कवरी स्पोर्ट का सेकेंड जनरेशन मॉडल लॉन्च करने वाली है। डिस्कवरी स्पोर्ट का फ्रंट और रियर बंपर बिल्कुल नया होगा और इसमें सिर्फ एलईडी हेडलैंप और टेल लैंप का उपयोग होगा। नई एसयूवी की कीमत पांच लाख रुपये ज्यादा होने का अनुमान है। लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट के मौजूदा मॉडल की कीमत 44.67 लाख रुपए (बेस मॉडल) से शुरू होकर 62 लाख रुपए (एचएसई डीजल मॉडल) तक जाती है।
पहले से ज्यादा मजबूत होगी ये कार- इस कार की खास बात ये है कि ये एसयूवी में टिरेन रिस्पांस-2 टेक्नोलॉजी होगी, जो सड़क के कंडीशन को देखते हुए खुद ही अपना ड्राइविंग मोड चुनेगी। इस प्रीमियम ट्रांसवर्स आर्किटेक्चर (पीटीए) पर आधारित होगी। इससे एसयूवी को पुराने मॉडल के मुकाबले 13 फीसदी अधिक मजबूत चेसिस मिलेगा। एसयूवी इमर्जेंसी ब्रेक असिस्ट और हाई स्पीड इमर्जेंसी ब्रेकिंग सिस्टम से भी लैस होगी।
पॉवर की बात करें तो एसयूवी में 48 वोल्ट बैट्री वाला माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम भी होगा। 9 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन और ऑल व्हील ड्राइव इस एसयूवी की अन्य खासियतें हैं।
फीचर्स- डिस्कवरी स्पोर्ट में एक रियरव्यू मिरर लगाया गया है। जो बटन दबाते ही कैमरा बन जाता है।
10 इंच का एक इन्फोटेनमेंट सिस्टम लगा होगा। इसमें डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले भी होगा, जिससे ड्राइविंग सूचना, नेविगेशन और सेफ्टी डाटा मिलेगा।
Updated on:
13 Feb 2020 11:13 am
Published on:
12 Feb 2020 05:16 pm
बड़ी खबरें
View Allकार रिव्यूज
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
